Wednesday, April 16, 2025
- Advertisement -

IIFA 2025: लापता लेडीज ने आईफा में मचाई धूम,जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। पिंक सिटी यानी जयपूर में 25वां आईफा अवार्ड हो रहा है। जिसमें कई दिग्गज हस्तियां पहुंची। इनमें करण जौहर, माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, बॉबी देओल, श्रेया घोषाल, नोरा फतेही और नुसरत भरूचा जैसे सितारे शामिल है। वहीं ग्रीन कार्पेट पर कईं सितारों न अपना जलवा बिखेरा और स्टेज पर परफॉम भी किया इसके बाद अवार्ड बांटे गए। इस बार फिल्म लापता लेडीज ने आईफा अवॉर्ड में धूम मचा दी है।

बता दें कि, आइफा अवॉर्ड समारोह की शुरुआत करण जौहर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को पढ़कर की। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि सिनेमा भारत की समृद्ध विरासत, विविध संस्कृति और विकसित होते सामाजिक परिदृश्य को दुनिया तक पहुंचाने का एक शक्तिशाली माध्यम है। उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा कलात्मक बुद्धिमत्ता के जरिए वैश्विक दर्शकों को आकर्षित कर रहा है और अलग-अलग संस्कृतियों के बीच के अंतर को कम करने के लिए पुल का काम कर रहा है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने हमेशा फिल्म इंडस्ट्री का प्रचार करने के साथ ही इसे सपोर्ट किया है और आगे भी करती रहेगी।

वहीं, आइफा अवॉर्ड समारोह में कार्तिक आर्यन और करण जौहर की मेजबानी ने दर्शकों को हंसाया और मनोरंजन किया। कार्तिक की मेजबानी की शुरुआत रूह बाबा के अंदाज में भूल भुलैया के गाने से हुई। इसके बाद, राजस्थान की संस्कृति की रंगीन झलक के साथ डांस परफार्मेंस की शुरुआत हुई। करीना कपूर ने अपने दादा राज कपूर की जन्म शताब्दी पर उनके गानों पर परफॉर्म करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा, कृति सैनन, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित जैसे सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया।

बेस्ट एक्टर अवॉर्ड का खिताब कार्तिक आर्यन ने जीता 

बता दें कि, कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड जीता, और उन्होंने कहा कि यह फिल्म का सफर कांटों भरा रहा है। वहीं, अभिनेता और सांसद रवि किशन ने फिल्म लापता लेडीज के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता, और उन्होंने अपनी लंबी यात्रा के बारे में बात की. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।

अवार्ड विजताओं के नाम

दरअसल, आइफा अवॉर्ड्स 2025 के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। राकेश रोशन को आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा का अवॉर्ड मिला। सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड लापता लेडीज ने जीता, जबकि कार्तिक आर्यन को भूल भुलैया 3 के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला। नितांशी गोयल को लापता लेडीज के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा, किरण राव को लापता लेडीज के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड मिला।

रवि किशन को लापता लेडीज के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवॉर्ड मिला, जबकि जानकी बोड़ीवाला को शैतान के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला. राघव जुयाल को किल के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक का अवॉर्ड मिला, जबकि लक्ष्य लालवानी को किल के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेता का अवॉर्ड मिला. प्रतिभा रांटा को लापता लेडीज के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला, जबकि कुणाल खेमू को मदगांव एक्सप्रेस के लिए सर्वश्रेष्ठ डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला.

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Salman Khan: सलमान खान को धमकी देने वाला मयंक पांड्या कौन? पुलिस ने दी तीन दिन की मोहलत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Heart Attack: हर उम्र पर मंडरा रहा हार्ट अटैक का साया, मोटापा बना बड़ा कारण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img