-
विधानसभा सत्र में उठाई थी मांग, 22 जुलाई को शुकतीर्थ में गंगा का पानी पहुंचने की हो सकती है घोषणा
-
मोरना शुगर मिल के विस्तारीकरण व शुकतीर्थ को हरिद्वार के तर्ज पर विकसित करने की भी है मांग
-
चंदन चौहान ने कहा, सीएम गंगा का पानी लाने के बजाय, अविरल धारा से शुकतीर्थ को जोड़ें, तो होंगे आभारी
विधायक चंदन चौहान ने देखा था गंगा की अविरल धारा को शुक्रताल में लाने का सपना
