जनवाणी संवाददाता |
नहटौर: भाजपा विधायक ओमकुमार ने जिले के कई गाँवों में पहुचकर रविदास लीला मंचन का फीता काटकर शुभारंभ किया। भाजपा विधायक जिले के खेड़ी जट, फुलसन्दी, नूरपुर, तुराबनगर नंगला, बिसाठ, साहनपुर नवादा, सेडी, रोशनपुर नगीना, नन्हेड़ा, चक गोवर्धन, फलोदा, मानकपुर, रुखड़ियों आदि दर्जनों गांवों में पंहुचे और रविदास लीला मंचन का फीता काटकर शुभारंभ किया और सभी को रविदास जयंती की बधाई दी।
इस मौके पर उन्होंने सभी से संत रविदास पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने सभी धर्मप्रेमियों से कोविड 19 का ध्यान रखते हुए रविदास जयंती मनाने की अपील की। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अरविंद चौधरी, मनोज हिटलर, सागर सिंह, संजीव प्रधान, घश्याम सिंह, हेमेंद्र सिंह, प्रधान कपिल देव, कमल कुमार गौतम, ब्रजपाल सिंह आदी मौजूद रहे ।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1