जनवाणी सवांददाता |
नहटौर: ग्राम मिर्जापुर जसमोरा में गागन नदी के पुल के निर्माण का विधायक ओम कुमार ने भूमि पूजन किया। 3 करोड़ 9 लाख की लागत से यह विशाल पुल बनेगा जिससे कई दर्जन गांव का आवागमन बरसात में भी बेरोकटोक हो सकेगा। और ग्रामीणों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया है
ब्लॉक आंकू के ग्राम कलाली जसमौरा से गांगन नदी गुजराती है। इस नदी पर ग्राम जसमौरा,नसीरपुर,मिर्जापुर आदि गांवों के लोग पूर्व में इस नदी पर पुल ने होने के कारण बरसात के दिनों में गागन नदी पार करके अपने गांव को ग्रामीण जाते थे।बरसात के मौसम में जलस्तर बढ़ने पर बेड़ा लगाकर जान जोखिम में डालकर नदी पार करते थे।
पूरी खबर के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी