जनवाणी सवांददाता |
नहटौर: एक युवक द्वारा अपनी पत्नी का गला घोट कर हत्या करने के मामले में मृतका की माता की तहरीर पर पुलिस ने युवक सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक का चालान कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी। मंगलवार की प्रातः को मनमुटाव के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी। इसके बाद मृतका की माता नगर के मोहल्ला छापेग्रान।
निवासी फरजाना पत्नी रहीमुद्दीन ने पुलिस को तहरीर देकर मृतका फरहानाज के जेठ जाहिद अंसारी जेठानी फरजाना, नंद हसबुनिशा वह बहनोई सईद अहमद निवासी ग्राम रोखेड़ी थाना नजीबाबाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने वह फरहा नाज़ के पति सलमान द्वारा उसकी गला घोट कर हत्या करने की पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की मर्तक फरहानाज की माता फरजाना की तहरीर पर पुलिस ने पुलिस ने पांचों नाम जद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सलमान का चालान कर दिया।
पूरी खबर के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी