Sunday, August 24, 2025
- Advertisement -

विधायक उमेश कुमार खानपुर विधानसभा क्षेत्र को बनाएंगे आदर्श मॉडल

  • सरकार से नहीं डरेंगे विधायक-होता रहेगा विकास

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार/लक्सर: आखिरकार खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा उत्तराखंड के ऐसे हीरो हैं जिनके द्वारा लंढौरा राज घराने के प्रमुख पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को तगड़ी मात दी। खानपुर विधायक फिलहाल मौजूदा तौर पर अपनी विधान सभा की जनता के प्रेमी हैं, क्योंकि यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ है जिसको मॉडल बनाना उनका मकसद है।

बताते चलें कि खानपुर विधानसभा पर अभी तक अधिकांश रूप से चौधरियों का सिक्का चलता रहा है। जब भी इस विधानसभा पर चुनाव होते हैं तो कोई ना कोई चौधरी अपना भाग्य आजमाना चाहता है।

राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि अधिकांश रूप से इस विधानसभा में लंढौरा राज घराने के कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का यहां हमेशा से राज चलता रहा, लेकिन इसी बीच देहरादून से अपनी किस्मत आजमाने के लिए उमेश कुमार यहां पहुंचे। जबकि, इस विधानसभा के लोग उन्हें जानते तक नहीं। लेकिन, उमेश कुमार द्वारा अपनी किस्मत को आजमाने के लिए इस विधानसभा में चुनाव से पहले भरपूर विकास कार्य कराए गए जिससे जनता उनकी प्रेमी बन गई।

विधायक उमेश कुमार द्वारा सरकार और न्यायालयों को कोई गुमराह नहीं किया गया है। पिछले दिनों समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित की जा रही है जिससे वह न्यायालय का हमेशा सम्मान करते रहेंगे।

विधायक उमेश कुमार का कहना है कि मैं इन तथ्यों से नहीं डरता, क्योंकि मुझे जनता से प्यार हमेशा मिल रहा है और मैं खानपुर की जनता के दुख दर्द में हमेशा साथ रहूंगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नर्मदा बांध विरोध के चालीस साल

नर्मदा घाटी की तीन पीढ़ियों ने सामाजिक न्यापय और...

बारूद के ढेर पर बैठी है दुनिया

दुनिया के लगभग सभी प्रमुख धर्मों में प्रलय की...

ठगी का नया पैंतरा साइबर स्लेवरी

साइबर गुलामी अभूतपूर्व गंभीरता और पैमाने के संगठित अपराध...
spot_imgspot_img