Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

दुर्घटना के विरोध में भीड़ का हमला, तोड़फोड़

  • लोगों ने एक युवक को बनाया बधंक, पुलिस ने कराया मुक्त
  • करीब पांच लाख रुपये लूटने का लगाया आरोप
  • सरधना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से किया इंकार

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: गुरुवार की रात मेरठ-करनाल हाइवे पर दबथुवा गांव में सड़क पार कर रहे ठेले में मरीज को लेकर जा रही एक कार ने टक्कर मार दी। घटना के विरोध में दर्जनों लोगों ने गाड़ी को घेर लिया। आरोप है कि कार सवार लोगों की जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं कार को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही कार सवार लोगों की जेब से करीब पांच लाख रुपये की नकदी साफ कर दी।

मरीजा की जान का हवाला देने पर लोगों ने उन्हें छोड़ा। उस पर जमानत के तौर पर एक युवक को वहीं बंधक बना लिया। कार सवारों ने मरीज को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बंधन मुक्त कराया। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने नकदी की बात को संदिग्ध मानते हुए कार्रवाई से इंकार कर दिया। पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से शिकयत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

मुजफ्फरनगर जिले के लोई गांव निवासी फरहान पुत्र मेहरबान ने बताया कि उनके पिता कैंसर के मरीज हैं। हालत खराब होने के कारण गले में नली के माध्यम से उन्हें आॅक्सीजन दी जा रही है। गुरुवार की रात हालत खराब होने पर वह अपने भाई इमरान, बुरहान व भतीजे आदिल के साथ मेरठ अस्पताल जा रहे थे। इस दौरान वह जैसे ही दबथुवा गांव में पहुंचे तो सड़क पार कर रहे एक ठेले से टक्कर हो गई। आरोप है कि मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने उन पर र्इंटों व लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में तीनों लोग घायल हो गए। इतना ही नहीं कार में जमकर तोड़फोड़ करते हुए पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इलाज के लिए लाए करीब पांच लाख रुपये भी आरोपियों ने निकाल लिए। उन्होंने मरीज की जान का हवाला देते हुए समय मांगा। जिस पर लोगों ने आदिल को जमानत के तौर पर बंधक बना लिया। पीड़ित किसी तरह क्षतिग्रस्त कार से ही मरीज को अस्पताल लेकर पहुंचे। साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आदिल को बंधन मुक्त कराया। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी। मगर पुलिस ने रुपयों की बात को मानने से इंकार करते हुए कार्रवाई नहीं की। शुक्रवार को पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।

देहात में छोटी-छोटी बातों पर बड़े-बड़े झगड़े

परीक्षितगढ़: क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसएसपी से गांव के दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। शिकायतकर्ता दंपति को बीती रात पुलिस घर पर छोड़कर थाने लौटने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने परिवार के साथ घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल, कागजात व मोबाइल छीनकर पीड़ित परिवार को गांव से बाहर निकाल दिया।

थाना क्षेत्र के गांव शिवनगर खानपुर गढ़ी निवासी विपलव ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में कुछ दिन पूर्व युवक अरुण पुत्र सुभाष की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। तभी से दूसरे पक्ष के सुभाष रंंजिश रखने लगे तथा पीड़ित को झूठा मुकदमा में फंसाना चाहते थे। पिछले एक माह से आसिफाबाद स्थित झारखंडी मंदिर पर परिवार के साथ रह रहे थे और परिवार का पालन पोषण कर रहे थे।

इस दौरान सुभाष पक्ष के लोगों ने घर पर ताला लगा दिया और जमीन पर कब्जा करने की फिराक में है। एसएसपी के आदेश पर परीक्षितगढ़ पुलिस गुरुवार को पुलिस सुरक्षा के बीच विपलव व उसकी पत्नी प्रीति लता को बच्चों के साथ घर पर छोड़ दिया गया था। जिसके बाद पुलिस वापस लौट आई थी। गुरुवार देर रात सुभाष पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने पीड़ित परिवार के लोगों के साथ घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट की।

जिसमें दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार को पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस संबंध में आसिफाबाद पुलिस चौकी इंचार्ज विपिन शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी है। जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

घर में घुसकर दंपति पर हमला

सरधना: गुरुवार की रात पिठलोकर गांव में कुछ लोगों ने रंजिशन घर में घुसकर दंपति पर हमला कर दिया। आरोपियों ने दोनों की जमकर पिटाई की। शोर सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। कोतवाली क्षेत्र के पिठलोकर गांव निवासी राकेश पुत्र जगदीश ने पुलिस को बताया कि गांव के ही कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं।

गुरुवार की रात वह अपने घर में आराम कर रहा था। तभी आरोपियों ने घर के बाहर आकर गाली-गलौज शुरू कर दी। पत्नी कविता ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई की। उसे बचाने दौड़े राकेश की भी बेरहमी से पिटाई की। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आता देख आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

रास्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

मवाना: क्षेत्र के एक गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद आपस में लाठी-डंडे चलने के बाद खूनी संघर्ष हो गया। संघर्ष में दोनों पक्षों से मां-बेटी समेत तीन लोग जख्मी हो गए। थाना क्षेत्र के गांव सठला में नौशाद पुत्र दाऊद व भूरी पत्नि फरमान एक ही मोहल्ले में रहते हैं। नौशाद ने बताया कि फरमान की पत्नी पशुओं का गोबर को उनकी छत पर पाथने का काम कर रही है

ओर रास्ते में बुग्गी खड़ी कर देती है। जिससे आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। शुक्रवार को बुग्गी को हटाने पर भूरी पत्नि फरमान के सदस्यों ने हमला बोल दिया। दोनों पक्षों से दी महिला समेत तीन जख्मी हो गए। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

महिलाओं संग दूल्हे के घर पहुंची लड़की ने किया हंगामा

फलावदा: वर्षों से प्रेम प्रसंग होने का दावा करते हुए युवती ने महिलाओं के साथ दूल्हे के घर पहुंचकर शादी की जिद पकड़ ली। शादी की मांग करते हुए उसने हंगामा खड़ा कर दिया। लड़के के परिजनों ने द्वारा मौके पर बुलाई गई पुलिस ने मामला दूसरे थाना क्षेत्र का बताकर लड़की को वापस भेज दिया। शुक्रवार को कस्बे के एक युवक की शादी थी। उसकी बारात मोदीपुरम स्थिति मंडप में जा रही थी।

बताया गया है कि शाम को मेरठ के जागृति विहार निवासी एक युवती कई महिलाओं के साथ लड़के के घर फलावदा पहुंच गई। लड़की ने लड़के के साथ पिछले 11 वर्षों से प्रेम प्रसंग होने का दावा करते हुए शादी कराए जाने की मांग की। इस बात को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। लड़के के घर वालों ने पुलिस को सूचना दे दी।सूचना मिलते ही डायल 112 तथा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

काफी गहमागहमी के बाद स्थानीय पुलिस ने लड़की को समझा-बुझाकर शांत किया। मौके पर काफी देर तक हंगामा होता रहा।भीड़भाड़ तमाशा देखती रही। कस्बा चौकी इंचार्ज हरिओम आर्य ने बताया कि मामला दूसरे थाना क्षेत्र से संबंधित है। लड़की को संबंधित थाने में प्रार्थना पत्र देने के लिए कहा गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img