Tuesday, January 14, 2025
- Advertisement -

मोहर्रम का त्यौहार घर पर मनाने का निर्णय

  • मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत धर्मगुरुओं के साथ बैठक

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: पुलिस-प्रशासन की संयुक्त बैठक साफ क्या किया कि मोहर्रम का त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जायेगा। साथ ही, धर्मगुरुओं से अपील की कि मुस्लिम समुदाय के नागरिक मोहर्रम का त्यौहार घर रहकर मनाएं।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा संयुक्त रूप से मोहर्रम के मद्देनजर कलक्ट्रेट सभागार मे मुस्लिम धर्म गुरुओं एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक की।

बैठक में साफ-सफाई, पानी, बिजली की समस्या की जानकारी की। उनके द्वारा बताई समस्याओं के यथाशीघ्र निस्तारण के लिये जिलाधिकारी दने सम्बन्धित एसडीएम को निर्देश दिये।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी वर्गों ने कोरोना संक्रमण के चलते बीते दिनों में शासन की गाईडलाइन्स का अनुपालन कर त्यौहार घरों में रहकर मनाये और सभी लोगो ने पुलिस-प्रशासन का भरपूर सहयोग किया।

कोरोना संक्रमण महामारी के शासन की गाईडलाइन्स के अनुसार आगामी मोहर्रम पर इमामबाड़ों अथवा किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ एकत्रित नहीं होगी। न ही मोहर्रम के ताजियों के जुलूस निकाले जाएंगे।

सभी प्रकार के जुलूस एवं भीड के एकत्रित होने के सम्बन्ध में पाबन्दी है। अतः सभी अपने घरों में ही रहकर मजलिस/इबादत करें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शासन की गाईडलाईन के चलते मोहर्रम का त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जायेगा।

बैठक में आये धर्मगुरुओं से अपील की कि मुस्लिम समुदाय के सभी नागरिक मोहर्रम का त्यौहार घर रहकर मनायें। इस पर बैठक में मौजूद धर्मगुरुओं ने पुलिस प्रशासन को सहयोग के लिये आश्वस्त किया। साथ ही, उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या होने पर उनसे सम्पर्क कर अवगत कराया जाये जिसका तत्काल समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक,एसडीएम सदर, एसडीएम ऊन, एसडीएम कैराना, क्षेत्राधिकारी शामली तथा जिले के सभी प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरू एवं सम्भ्रान्त नागरिक मौजूद रहे। बैठक का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Latest Job: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस पद पर निकाली भर्ती, इस प्रक्रिया से करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img