- मोबाइल पर ओटीपी पूछकर उड़ाये थे ठगों ने रुपये
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: बैंक खाते से ओटीपी पूछ कर धोखे से डेबिट की गई धनराशि को साइबर सेवा केंद्र द्वारा वापस कराई गई। पीड़ित ने एसपी से साइबर सेल का आभार व्यक्त किया।
साइबर सेल इंचार्ज कर्मवीर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बराला कुकरहेडी निवासी आजम ने फोन द्वारा सूचना दी थी कि उसका खाता एचडीएफसी बैंक शामली में हैं। 29 दिसंबर 2021 को उसने ओएलएक्स की साइट पर एक फोन बेचने के लिए अप्लाई किया था।
तब किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके पास फोन करके उसके खाते में रुपये डालने की बात कहकर ओटीपी पूछ कर उसके खाते से 12 हजार 500 रुपये डेबिट कर लिए थे। पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत कैराना थाने पर संचालित साइबर सेवा केंद्र के माध्यम से की थी।
मंगलवार को साइबर सेवा केंद्र के द्वारा साइबर क्राईम सेल शामली के दिशा निर्देश में कार्यवाही करते हुए 12500 रुपये की धनराशि पीड़ित को वापस करा दी गई हैं। जिसके बाद पीड़ित आजम द्वारा पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, साइबर सेल व साइबर सेवा केंद्र का आभार व्यक्त किया।