जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: इस्लामिक धर्म के अनुसार मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने एक एलान जारी किया है। बताया जा रहा है कि, बीते दिन यानि 22 मार्च को चाँद नहीं दिखाई दिया। इस कारण रमजान के महीने का पहला रोज़ा 24 मार्च यानि शुक्रवार से शुरू होगा। बता दें की इस्लामिक केलिन्डर चाँद के चरण के अनुसार चलता है। इसलिए, हर वर्ष तिथि बदल जाती है।
The month of Ramzan to begin on 24th March 2023, announces Maulana Khalid Rashid Firangi Mahali pic.twitter.com/UmNIekKs6U
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 22, 2023