जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: थाना किरतपुर क्षेत्र के ग्राम बहुपुरा निवासी नौता देवी पत्नी सौपाल सिंह 23 अगस्त को अपने पिता की मृत्यु के तीजा में शामिल होने के लिए अपनी ससुराल से निकली थी परंतु वह वहां नही पहुंची। काफी तलाशने के बाद महिला का शव ग्राम बाहुपुरा से आलोपुर जाने वाले रास्ते पर खेतों में मिला।
कार्यवाही के दौरान पता चला कि बेटे को स्मैक का धंधा करने से रोकने पर बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। कार्यवाही के दौरान मृतका के पुत्र शुभम पुत्र सौपाल सिंह निवासी ग्राम बाहुपुरा थाना किरतपुर को गांव से ही व पंकज पुत्र दलीप सिंह निवासी ग्राम बाहुपुरा को किरतपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552