जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: खड़ौली निवासी डा. विजय कश्यप का रोहटा रोड स्थित जवाहरनगर में क्लीनिक है। रविवार शाम को डाक्टर दोस्त संग क्लीनिक से कार में सवार होकर घर जा रहे थे।
रोहटा रोड स्थित हाईवे फ्लाईओवर के पास पहुंचते ही कार के इंजन से चिनगारी निकली। जब तक डाक्टर कुछ समझ पाते, तब तक आग तेजी से डैस बोर्ड के नीचे से अंदर की तरफ आ गई।
कार में सेंटर लॉक की वजह से खिड़की बंद थी। हड़बड़ाहट में डाक्टर खिड़की नहीं खोल पा रहे थे। किसी तरह खिड़की के शीशे तोड़े और फिर बाहरी लॉक को खोलकर डाक्टर और उनका दोस्त बाहर कूदे।
पुलिस ने राहगीरों की मदद से आग पर काबू पाया। इंस्पेक्टर बीपी सिंह राणा ने बताया कि चलती कार में आग लगी थी। डाक्टर और उनका दोस्त सुरक्षित हैं, आग पर काबू पा लिया गया है।