Thursday, August 21, 2025
- Advertisement -

कैबिनेट मंत्री, सांसद ने छात्राओं को वितरित की साइकिल

  • श्रम विभाग की संत रविदास योजना में 20 छात्राएं लाभांवित

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: श्रम विभाग की संत रविदास योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, सांसद प्रदीप चौधरी, विधान परिषद सदस्य एवं जिलाधिकारी ने साइकिल वितरित की।
सोमवार को विकास भवन में श्रम विभाग की संत रविदास योजना के तहत 10वीं व 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं को साइकिल विरण समारोह किया गया।

जिसमें 20 छात्राओं को कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, कैराना लोकसभा सांसद प्रदीप चौधरी, एमएलसी वीरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी शंभू तिवारी, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, समाजसेवी प्रसन्न चौधरी, सहायक श्रमायुक्त डा. संतोष कुमार, लेबर इंस्पेक्टर मधु प्रभा ने संयुक्त रूप से 20 छात्राओं को साइकिल वितरित की। इस अवसर पर सभी छात्राएं एवं उनके परिजनों के साइकिल मिलने से चेहरे खिल उठे।

छात्र-छात्राओं के शुल्क और प्रवेश तिथि में संशोधन

जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने समस्त प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त, इंटर कॉलेज, हाई स्कूल को कक्षा 10 व 12 के छात्र छात्राओं के शुल्क एवं उनका विवरण एवं कक्षा 9 एवं 11 के छात्र छात्राओं के प्रवेश हेतु नवीन संशोधन के संबंध में निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्राओं का विलंब शुल्क के साथ विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा 5 जनवरी 2021 तक प्राप्त कर उसे उसी तिथि को कोषागार में जमा कर छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट पर 5 जनवरी 2021 के मध्य रात्रि 12:00 बजे तक आॅनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही कक्षा 9 एवं 11 में प्रवेश लेने हेतु दिनांक 10 जनवरी 2021 तथा छात्र-छात्राओं से प्राप्त पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति छात्र की दर से कोषागार में चालान के माध्यम से एकमुश्त जमा किए जाने तथा छात्र-छात्राओं का विवरण परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है।

इसके साथ ही कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्राओं की फोटो युक्त नामावली कोषपत्र के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा किए जाने हेतु दिनांक 10 जनवरी 2021 एवं कक्षा 9 एवं 11 के छात्र छात्राओं की फोटो युक्त नामावली एवं तत्सम्बधी कोषपत्र सहित परिषद के कार्यालय में प्रेषित किए जाने हेतु अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दिए गए निदेर्शों के अनुक्रम में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मसूड़ों की सफाई भी है जरूरी

नीतू गुप्ता मसूड़ों की तकलीफ एक आम समस्या है। बहुत...

महिलाओं में कमर दर्द क्यों है आम

पुरुष की अपेक्षा नारियों का तन एवं मन दोनों...

थायराइड में परहेज करना जरूरी

हाइपोथायरायडिज्म एक ऐसी स्थिति है जिसमें थायरॉयड ग्रंथि पर्याप्त...

अपनी बेड़ियां

किसी शहर में एक लुहार रहता था। वह अपना...

Meerut News: 19 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी 112 पर तैनात सिपाही ने युवक की सीपीआर देकर बचाई जान

जनवाणी संवाददाता | गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरूबक्सर में रहने...
spot_imgspot_img