- सांसद के सामने ही उपभोक्ताओं ने राशन डीलर की शिकायत की
जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत शनिवार को ट्योढ़ी गांव में बागपत सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने निशुल्क राशन वितरण का शुभारंभ किया। गांव स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो छपे थैलो में राशन कार्डधारकों को राशन दिया गया।
शनिवार को राशन कार्ड धारकों ने सांसद डा. सत्यपाल सिंह को गांव की कई समस्याएं बताते हुए राशन डीलर द्वारा कम राशन दिए जाने की शिकायत की। सांसद ने राशन डीलर पवन को फटकार लगाते हुए निर्धारित मात्रा में राशन देने और दोबारा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी।