जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व संदीप सिंह के खिलाफ एमपीएमएलए अदालत के विशेष एसीजेएम अम्बरीश श्रीवास्तव ने वारंट जारी किया है।
बता दें कि मारपीट व तोड़फोड़ के एक मामले में अदालत मेें हाजिर न होने पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व संदीप सिंह के खिलाफ एमपीएमएलए कोर्ट ने वारंट जारी किया है। वहीं अदालत ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीस हजार का जमानती वारंट जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 मार्च की तारीख तय की है।