जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म सेल्फी अपने ट्रेलर के साथ ही सुर्खियां बटोर रही हैं। खास बात है कि इस प्रोजेक्ट के साथ मृणाल ठाकुर की भागीदारी की अब तक कोई जानकारी नहीं थी। बता दें कि मृणाल फिल्म में एक बेहद महत्वपूर्ण कैमियो कर रही हैं।
फिल्म में मृणाल एक अभिनेत्री की भूमिका निभा रही है, जो अक्षय कुमार के साथ है। अक्षय फिल्म में एक एक्शन हीरो की भूमिका निभा रहे हैं। लिहाजा, एक एक्शन सीक्वेंस में अक्षय कुमार के साथ मृणाल को भी स्टंट करते देखा जाएगा।
वहीं, अब उनके कैमियो गाने ‘कुड़िए नी तेरी’ का पहला टीज़र आउट हो गया है, जिसका टाइटल कुड़िये नी तेरी वाइब है। यह एक जबरदस्त डांस नंबर है, जहां मृणाल काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। कोई शक नहीं कि ये उनके अब तक के लुक्स से काफी अलग है।
करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म सेल्फी का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं। यह मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाईसेंस का रीमेक है। अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी स्टारर ये फिल्म 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।