जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ संघर्ष समिति के संयोजक व बिजनौर जिला अध्यक्ष मुकेश सिन्हा को मेरठ में आयोजित एक कार्यक्रम में मेरठ मंडल के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सोमवार को मेरठ में आयोजित कार्यक्रम में मुकेश सिन्हा ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को एकजुट होकर अपनी लम्बित मांगों को लेकर प्रदेश आवाह्न पर आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने मृतक आश्रित कोटे में पाल्य को उसकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर नौकरी दिलाने, कालेज स्तर पर संगठन की शाखा गठित करने, कालेज व जिला संगठन की मासिक बैठक आयोजित करने, जिले के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की प्रत्येक माह समस्याओं को जिला विद्यालय निरीक्षक/ वित्त एवं लेखाधिकारी के समक्ष रखने, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में आपसी मतभेद दूर कर सौहार्द बनाने के लिए प्रेरित किया।
मेरठ मंडल के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रदेश संयोजक मुकेश सिन्हा का अभिनंदन करते हुए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री जोन कुमार व प्रदेश संयुक्त मंत्री मोहित राघव, विपिन आर्य,मेरठ जिला अध्यक्ष देव कुमार गर्ग, जिला मंत्री राकेश कुमार चौहान, जिला उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदुम्मन कुमार,शाखीजान, मोहित शर्मा,व राजेश यादव जिला अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद हापुड़ आदि उपस्थित रहे।