Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमेरठ कॉलेज में बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, प्रस्ताव तैयार

मेरठ कॉलेज में बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, प्रस्ताव तैयार

- Advertisement -
  • नगर निगम के पास मल्टीलेवल पार्किंग का बजट नहीं हैं, इसका बजट यूपी सरकार से मांगा जायेगा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मेरठ कॉलेज में मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया हैं। इस प्रस्ताव को मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति ने भी हरी झंडी दे दी हैं। हालांकि नगर निगम के पास मल्टीलेवल पार्किंग का बजट नहीं हैं, इसका बजट यूपी सरकार से मांगा जायेगा। फिलहाल एक करोड़ रुपये निगम की तरफ से बेसिक कार्य करने के लिए दिये जाएंगे।
कचहरी और उसके आसपास कोई भी वाहनों की पार्किंग नहीं हैं। कचहरी या फिर किसी भी सरकारी दफ्तर में आने वाले अपने वाहनों को सड़कों पर ही पार्क करते हैं।

कमिश्नरी चौराहे पर सैकड़ों वाहन सड़कों के किनारे खड़े रहते हैं। कहचरी के हनुमान गेट पर भी वाहनों की पार्किंग सड़क पर कर दी जाती हैं, जिसके चलते यहां जाम की अवस्था हर समय बनी रहती हैं। नगरायुक्त डा. अमित पाल शर्मा ने बताया कि मेरठ कॉलेज की वर्तमान में जिस स्थान पर वाहनों की पार्किंग चल रही हैं, यहां पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया हैं। आचार संहिता छह जून को हट रही हैं, उसके बाद मल्टीलेवल पार्किंग ही उनका फोकस रहेगा। क्योंकि शहर में जाम की बड़ी समस्या हैं।

इसका निस्तारण करने के लिए कई विभागों के अफसर जुट रहे हैं। नगरायुक्त का कहना है कि मल्टीलेवल पार्किंग के लिए अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसका प्रस्ताव तैयार हैं, सिर्फ शासन को भेजना बाकी हैं। ये तभी भेजा जाएगा, जब चुनाव आचार संहिता खत्म हो जाएगी। इसके बाद ही आगे की प्लानिंग की जाएगी। मेरठ विकास प्राधिकरण का भी इसमें सहयोग लिया जाएगा। क्योंकि डवलपमेंट की दिशा में प्राधिकरण भी कार्य कर रहा हैं।

यहां रहती है जाम की सबसे विकट समस्या

  • कचहरी की पश्चिमी दिशा में हर समय रहता है जाम।
  • आंबेडकर चौराहे पर भी सड़कों पर कर दिये जाते है वाहन पार्क।
  • मेरठ विकास प्राधिकरण आॅफिस के सामने सड़कों पर वाहनों की रहती है पार्किंग।
  • कोपरेटिव बैंक चौराहे के इर्द-गिर्द वाहनों की पार्किंग से बड़ी समस्या हो जाती है खड़ी।
  • कलक्टेÑट आने वाले वाहन भी सड़कों पर होते हैं पार्क।
  • रजिस्ट्ररी आॅफिस आने वाले तमाम वाहन भी सड़कों पर कर दिये जाते है पार्क।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments