जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: दक्षिण मुंबई में एक सात मंजिला इमारत में शुक्रवार को आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। दमकल अधिकारी ने बताया कि इमारत में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।
A fire broke out at Raj Gaur Chamber building in Masjid Bander area of Mumbai, Maharashtra at around 2 pm today. The fire was extinguished within 26 minutes. No injuries reported in the incident: Mumbai Fire Brigade pic.twitter.com/CKZ1mfFLeF
— ANI (@ANI) August 21, 2020
मस्जिद बंदर उपनगर ट्रेन स्टेशन के समीप स्थित यह सात मंजिला इमारत वाणिज्यिक सह रिहायशी इमारत है। अधिकारी ने बताया कि इमारत में दोपहर करीब दो बजे आग लगी। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और फंसे हुए लोगों को निकालने की प्रक्रिया जारी है।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है…