जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बिग बॉस 17 में आई दिन कुछ ना कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिलता है। शो में आयशा खान ने एंट्री करते ही मुन्नवर फारूकी पर डबल डेट के आरोप लगा दिए। वही अब मुन्नवर फारूकी का गेम अब पूरी तरह से आयशा के इर्द गिर्द घूमता हुआ ही दिख रहा है।
दोनो को हर टाइम साथ में ही देखा जाता है। लेकिन अब हालिया एपिसोड में देखा गया की मुन्नवर आयशा और मन्नारा के बीच लड़ाई हो जाती है जिसमे मुन्नवर की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिल का नाम भी बीच में आता है।
वही अब इसपर अब नाजिला सीताशी ने अपना एक वीडियो शेयर कर दोनों से खुद को अलग रखने की बात कही है, लेकिन फिर भी नाजिला का नाम शो में अक्सर उठता रहता है। कई बार मुनव्वर फारूकी और आयशा के अलावा घरवाले भी नाजिला की बात करते दिखे हैं।