Tuesday, January 7, 2025
- Advertisement -

छुट्टी पर नगरायुक्त, अफसरों की मौज

  • जनवाणी की जांच-पड़ताल में अपर नगरायुक्त भी आॅफिस से मिले गायब
  • वर्किंग समय में आॅफिस में खाली पड़ी कुर्सियां चिड़ा रहीं अफसरों के मुंह

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मंगलवार को वर्किंग-डे था, लेकिन नगरायुक्त मनीष बंसल तो आगामी 28 फरवरी तक छुट्टी पर हैं। मगर बाकी अफसर कहां गायब थे? जबकि बाकी सभी अफसरों की मौजा-ही-मौजा रही। फरियादी निगम आॅफिस में फरियाद लेकर पहुंच रहे थे, लेकिन इनकी कहीं कोई सुन नहीं रहा था। अपर नगरायुक्त भी गायब थी। चीफ इंजीनियर से लेकर उनके इंजीनियरों की टीम भी नदारद थी।

24 6

अफसरों के केबिन खाली पड़े थे, जो जनवाणी फोटो जर्नलिस्ट ने कैमरे में कैद कर लिया। तस्वीर बोल रही है, एक-दो नहीं, बल्कि ज्यादातर अफसर ड्यूटी से गायब थे। यह माहौल नगर निगम का हैं, जिसके कंधों पर पूरे शहर को स्वच्छ करने की जिम्मेदारी हैं। पूरे शहर को पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी हैं। फरियादी दिन-भर इधर-उधर भटकते रहे, मगर उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।

ग्राउंड फ्लोर पर नगरायुक्त मनीष बंसल का आॅफिस हैं। इन्हीं से सटा मेयर सुनीता वर्मा का आॅफिस हैं। नगरायुक्त 28 फरवरी तक छुट्टी पर गए हैं। उनकी गैर मौजूदगी में अपर नगरायुक्त भावना मालवीय पर चार्ज हैं। ड्यूटी से वह भी नदारद थी। पूछने पर बताया गया कि अपर नगरायुक्त कलक्ट्रेट में मीटिंग में गई हैं। उनकी गैर मौजूदगी में फरियादियों को कौन सुनता हैं?

25 6

क्षतिग्रस्त सड़कों की समस्या चीफ इंजीनियर व उनकी टीम के अफसर सुनते हैं, वो भी गायब थे। चीफ इंजीनियर यशवंत कुमार का केबिन खाली था। इन तस्वीरों को भी जनवाणी के फोटो जर्नलिस्ट ने कैमरे में कैद कर लिया। यही नहीं, उनके पास में सहायक अभियंता सिविल केके सिंघल का आॅफिस हैं, वह भी खाली पड़ा था। अधिशासी अभियंता सिविल अमित शर्मा, सहायक अभियंता सिविल राजवीर सिंह का आॅफिस की कुर्सी खाली पड़ी थी।

26 5

फरियादी जो समस्या लेकर चीफ इंजीनियर के लिए आये थे, उनकी समस्या निर्माण अनुभाग में क्लर्क सुन रहे थे। ये हालत नगर निगम के अधिकारियों की हो गई हैं। देखा जाए तो अधिकारी अभी भी चुनावी रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। क्योंकि चुनाव के दौरान अधिकारी चुनाव में ड्यूटी लगी होना बताकर पीछा छुड़ा लेते थे। वर्तमान में चुनाव भी नहीं हैं, फिर अधिकारी निगम के आॅफिस से नदारद कैसे चल रहे हैं?

27 4

जिला अस्पताल रोड पर पानी की पाइप फटी हुई हैं, पिछले पांच दिन से काम चल रहा है। यह काम सिर्फ दिन में चलता हैं, रात्रि में नहीं। इस रोड पर ट्रैफिक बहुत चलता है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, मगर रात-दिन काम चलना चाहिए था। यहां भी निगम अफसर लापरवाही कर रहे हैं। कई मोहल्लों में सीवर लाइन का पानी भर गया हैं। कोई देखने वाला नहीं है। लापरवाही की भी इंतहा हो गई हैं।

नहीं बैठते अफसर: गफ्फार

28 3

पार्षद गफ्फार का कहना है कि निगम में अधिकारी बैठते ही नहीं, फिर समस्या की सुनवाई कौन करेगा? मंगलवार को एक भी अधिकारी नहीं बैठे, लोग परेशान घूम रहे थे। कहीं कोई समस्या सुनने को तैयार नहीं था। ये हालात नगर निगम के हैं, अफसरों पर लगाम नहीं कसी जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
5
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘लाल आतंक’ के अंतिम गिनती शुरू, क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने तयकर दी डेडलाइन

दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और...

बुद्धि और मन की जंग

चंद्र प्रभा सूद मन और बुद्धि जब किसी विषय पर...

अद्भुत है गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली पटना साहिब का गुरुद्वारा

गुरु गोबिंद सिंह जयंती डॉ.श्रीगोपालनारसन एडवोकेट बिहार की राजधानी पटना के...
spot_imgspot_img