Tuesday, April 15, 2025
- Advertisement -

नगरायुक्त ने दिए एनीमल ऐबुलेंस खरीदने और मिल्क पार्लर बनाने के निर्देश

  • नगरायुक्त ने किया कान्हा गौशाला, गांधी पार्क व जनमंच का निरीक्षण

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: नगरायुक्त संजय चौहान ने आज नगर निगम द्वारा संचालित श्री शाकंभरी कान्हा उपवन गौशाला, गांधी पार्क व जनमंच तथा उसके परिसर में बने दोनों सभागारों का निरीक्षण किया और उनके सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

नगरायुक्त संजय चौहान बुधवार की दोपहर नगर निगम द्वारा संचालित श्री शाकंभरी कान्हा उपवन गौशाला पहुंचे। उन्होंने पूरी गौशाला का भ्रमण कर गौवंश के रखरखाव, गौवंश के मूत्र से गोनाइल ( फिनाइल) बनाने वाले प्लांट, गोबर गैस संयत्र, गोबर से बनायी जा रही जैविक खाद, गोबर से बनाये जा रहे दियो और काउ कडलिंग सेंटर का निरीक्षण किया। नगरायुक्त ने गौशाला में व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए गोनाइल तथा गोबर से बनाये जा रहे उत्पादों का एक मजबूत और व्यवस्थित व्यवसायिक तंत्र विकसित करने पर जोर दिया।

28 3 scaled

उन्होंने निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा से दूध देने वाले गौवंश की संख्या व दुग्ध उत्पादन की जानकारी लेते हुए दुधारु गौवंश के लिए एक अलग शेड बनाने तथा मिल्क पार्लर के लिए प्रोजेक्ट बनाने के भी निर्देश दिए ताकि गौशाला को उत्पादित दूध के अच्छे दाम मिल सके। नगरायुक्त ने एनीमल एंेबुलेंस की खरीद का भी सुझाव दिया।
नगरायुक्त ने इससे पूर्व जनमंच व जनमंच परिसर निर्मित दोनों सभागारों का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने जनमंच में सीलिंग सहित कुछ अन्य मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनमंच परिसर निर्मित दोनों सभागारों की दशा सुधारने पर जोर देते हुए कहा कि जो सभागार जिस कार्य के लिए बना है उसका उपयोग उसी कार्य के लिए किया जाना चाहिए। गांधी पार्क का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पार्क को और अधिक व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। पार्क स्थित स्मार्ट घड़ी व पिंक टॉयलेट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त एस के तिवारी, सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Salman Khan: सलमान खान को धमकी देने वाला मयंक पांड्या कौन? पुलिस ने दी तीन दिन की मोहलत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Heart Attack: हर उम्र पर मंडरा रहा हार्ट अटैक का साया, मोटापा बना बड़ा कारण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Weather: दिल्ली समेत इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, कुछ इलाकों में बारिश के आसार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Vaishakh Maas 2025 : वैशाख माह में करें ये उपाय, होगा सभी समस्याओं का समाधान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img