Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorनगर पालिका टीम ने महल गेट का निरीक्षण किया

नगर पालिका टीम ने महल गेट का निरीक्षण किया

- Advertisement -
  • कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने टीम को दिए कई सुझाव

जनवाणी संवाददाता

नजीबाबाद: नगर की खंडहर हो रही ऐतिहासिक इमारतों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण करने के लिए चेयरपर्सन साबिया निशात उर्फ़ रेशम खान का प्रतिनिधित्व करते हुए पूर्व चेयरमैन व चेयरपर्सन पति मोहम्मद मोअज़्ज़म खान व टीम ने नगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ महल गेट वर्तमान में थाना गेट पर पहुंच कर उसका मुआयना किया, ताकि जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद खंडहर हो रही ऐतिहासिक इमारतों का जीर्णोद्धार हो सके।

नगर पालिका टीम ने जेई उमेश बाबू ने महल के गेट का टीम के साथ निरीक्षण किया ताकि सक्षम अधिकारियों द्वारा अनुमति मिलने की दशा में मरम्मत और सौंदर्यीकरण किया जा सके। जिस से महल के गेट का मूलस्वरूप (असली आकार व सुंदरता) बहाल हो सके।

नगर पालिका टीम ने जेई को उसका एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद नजीबाबाद के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय शर्मा ने इस मामले में रूचि लेते हुए टीम को कई सुझाव दिए।

29 17

इस मौके पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप, जेई उमेश बाबू, समाजसेवी फ़राज़ खान, सभासद, अच्छन सभासद, वरिष्ठ मुजफ्फर अली, नरेश वैध आदि लोग उपस्थित रहे। बता दें कि नगर पालिका की चेयरपर्सन सबिया निशात उर्फ रेशम खान, पूर्व चेयरमैन मोअज़्ज़म खान टीम ने डीएम व एसपी से मिलकर ऐतिहासिक इमारतों के जीर्णोद्धार की अनुमति मांगी है जिसके तहत कवायद शुरु हो गयी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments