Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

किठौर में रंगदारी न देने पर दिनदहाड़े हत्या

ट्यूबवेल पर बैठे व्यक्ति को गर्दन और सीने में मारी गोलियां

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: किठौर में रंगदारी न देने पर ट्यूबवेल पर मौजूद व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हत्यारे मृतक का मोबाइल लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात से थाना पुलिस में हड़कंप और परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस और परिजनों के साथ सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलवाकर भीड़ को हटाया। फोरेंसिक टीम घटनास्थल से नमूने लेकर रवाना हो गई। मृतक के भाई ने दो सगे भाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

किठौर के मोहल्ला व्यापारियान निवासी तौकीर उर्फ कलवा ने देररात थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे वह अपने भाई गुलफराज के साथ किठौर-मवाना रोड से संबद्ध बहरोड़ा मार्ग स्थित अपने ट्यूबवेल पर बैठा था। तभी हापुड़ अड्डा किठौर निवासी आलिम व सलमान पुत्र लाला बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और यह कहते हुए फायरिंग शुरू कर दी कि आज इनका काम निपटा दो। बार-बार मांगने के बावजूद ये पैसे नही बल्कि धोखा दे रहे हैं। इस दुस्साहसिक वारदात में गुलफराज की गर्दन और सीने में गोली लगने से मौत हो गई

जबकि तौकीर बाल-बाल बच गया। फायरिंग सुन मौके पर पहुंचे मुशीर पुत्र ताहिर, मुनीर पुत्र गुलफराज को भी ये लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इससे पूर्व पड़ोसी किसान वाजिद पुत्र बाबू ने बताया कि करीब 3:30 बजे गुलफराज ने उसको फोनकर कहा कि उसकी ट्यूबवेल पर कस्बे का ही आलिम पुत्र लाला आया हुआ है। उसके लिए शाहजहांपुर से एक बीयर की बोतल ले आ। बकौल वाजिद शाहजहांपुर पहुंचकर उसने बीयर खरीदी और फोनपे कराने के लिए गुलफराज को कई बार काल की, लेकिन उसका मोबाइल स्विच आफ था। जिसके बाद वाजिद बीयर खरीदे बिना गुलफराज की ट्यूबवेल पर पहुंचा जहां गुलफराज लहूलुहान हालत में मृत पड़ा था।

वाजिद ने गुलफराज के परिजनों को सूचना दी। अचानक हत्या की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। कुछ ही देर में हत्या की खबर पूरे कस्बे में फैल गई। पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए रोते-बिलखते परिजन सैकड़ों लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तत्पश्चात इंस्पेक्टर सुनील सिंह भी मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर ने फोरेंसिक टीम को बुलवाया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम घटनास्थल से नमूने लेकर अपने गंतव्य को रवाना हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि रंगदारी न देने पर गुलफराज की हत्या की गई है। घटनास्थल पर बीयर व शराब की बोतलें भी मिली हैं।

हत्या को लेकर कई चर्चाएं

मृतक के भाई तौकीर उर्फ कलवा ने बताया कि आलिम गुलफराज से रंगदारी मांगता था। जिसका रिकॉर्ड गुलफराज के मोबाइल में है। बताया कि एक-दो बार उन्होंने उसे रंगदारी दे दी, लेकिन अब फिर गुलफराज से रंगदारी मांगी जा रही थी। इंकार करने पर हत्या कर दी गई। बताया कि रंगदारी का राज छुपाने के लिए ही हत्यारोपी गुलफराज का मोबाइल ले गए हैं। चर्चा ये भी है कि गुलफराज पहले सट्टे का काम करता था लेकिन अब सट्टा छोड़ खेतीबाड़ी में लग गया था। हत्यारों को पता चला कि उसने कस्बे के ही एक बड़े सटोरिये के साझे में फिर सट्टे का धंधा शुरू कर दिया है। जिसको लेकर दोनों पक्षों में नाराजगी हुई और गुलफराज की हत्या कर दी गई।

एमबीबीएस कर रहा गुलफराज का बेटा

परिजनों ने बताया गुलफराज के चार बेटे और तीन बेटियां हैं। उसका बड़ा बेटा समीर रशिया से एमबीबीएस कर रहा है। शुक्रवार को गुलफराज के ससुर शाहजहांपुर निवासी आबाद की हृदयगति रुकने से मौत हुई थी। इंस्पेक्टर सुनील सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

व्यस्तता के चलते नही पहुंचे अफसर

किठौर में दिनदहाड़े हुई हत्या जैसी दुस्साहसिक वारदात की सूचना के बावजूद कांवड़ यात्रा में व्यस्तता के चलते कोई भी पुलिस अफसर मौके पर नही पहुंच सका। इसको लेकर खासी चर्चा रही।

शातिर आलिम पर कई मुकदमे

इंस्पेक्टर ने बताया कि हत्यारोपी आलिम अपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके विरुद्ध मारपीट, जानलेवा हमले के लगभग आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। आलिम लगभग चार वर्ष पूर्व उस वक्त चर्चा में आया था जब शाहजमाल स्थित वसीयत मंडप में आयोजित शादी समारोह से गिरफ्तार करने गई पुलिस को उसने हाथ में तमंचा लेकर वार्निंग दी थी कि यदि पुलिस ने उसको गिरफ्तार करने की कोशिश की तो वह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लेगा। आलिम की इस हरकत से पुलिसकर्मी सकते में आ गए और आलिम गिरफ्तारी से बच गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: शेरकोट में महिला की मौत: पति पर हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |शेरकोट: गांव मंघोरा में एक महिला की...

Bijnor News: महिला अस्पताल में बच्चा बेचने के प्रकरण में जांच को पहुंचे सीएमओ

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: नजीबाबाद के महिला चिकित्सालय में नवजात...
spot_imgspot_img