Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमूंछ किंग: 17 सालों से नवनीत ने नहीं लगाई कैंची

मूंछ किंग: 17 सालों से नवनीत ने नहीं लगाई कैंची

- Advertisement -
  • छह फीट मूंछ बनी कौतूहल, 2005 में पत्नी की हो गई थी मृत्यु

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: एक कहावत तो आपने सुनी होगी। फिल्म शराबी का डायलाग मूंछ हो तो नत्थूलाल जैसी, वरना ना हो, लेकिन जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर स्थित मवाना खुर्द के नवनीत शर्मा की यह कहावत कुछ अलग है। यहां लोग कहते हैं कि मूंछ हो तो नवनीत शर्मा जैसी। नवनीत पिछले 17 सालों से मूंछ बढ़ा रहे हैं। इससे उनकी छह फीट मूंछ हो गई है।

जीने का मकसद, दुनिया में अलग पहचान

मवाना खुर्द निवासी नवनीत शर्मा से जनवाणी संवाददाता ने विशेष बातचीत की तो उन्होंने अपनी जिंदगी को व्यस्त रखने के लिए अपनी मूंछों से प्यार करना शुरू कर दिया है। हकीकत तो ये है कि वर्ष 2005 में उनकी पत्नी मंजू शर्मा की मृत्यु होने के बाद अपनी एक बेटी मानसी एवं बेटा आकाश को छोड़कर चली गई थी।

22 20

नवनीत शर्मा पत्नी बैगर अकेला महसूस करते हुए बच्चों के साथ-साथ अपनी मूंछों से प्यार करने लगे ओर मूंछ बढ़ाने का शोक पाल लिया। 17 साल में नवनीत शर्मा की मूंछ की लंबाई छह फीट हो चुकी है। नवनीत शर्मा का कहना है कि मूंछ जीने का मकसद एवं दुनिया में अलग पहचान देती है।

देसी सरसों का तेल लगाना, रीठे से धुलाई

कहते हैं मूंछ मानव जीवन में अलग पहचान देती है, लेकिन मूंछ नत्थूलाल जैसी हो तो बात ही कुछ अलग है। मवाना खुर्द निवासी नवनीत शर्मा पेशे से फोटोग्राफर है। नवनीत शर्मा ने बताया कि पहले वह ज्यादा बड़ी मूंछ नहीं रखते थे लेकिन पत्नी बैगर अकेला महसूस करते हुए वर्ष 2011 से मूंछ किंग बनने का सपना संजो लिया।

नवनीत शर्मा बताते हैं कि मूंछ की देखभाल के लिए रोजाना देशी सरसों का तेल एवं हफ्ते में दो बार मूंछ की धुलाई में आयुर्वेदिक औषधी रीठे का इस्तेमाल करते हैं। मूंछ किंग नवनीत शर्मा हमेशा सिर के बाल भी मुन्डवाकर रखते हैं जिससे मूंछो पर पूरा ख्याल रखा जा सके। नवनीत शर्मा ने अपने जीवनकाल में आजतक किसी भी प्रकार का शैम्पू आदि कोई प्रयोग नहीं किया है।

मूंछ किंग बनने का जल्द सपना होगा पूरा

प्रदेश के कई शहरों एवं राज्यों में नवनीत शर्मा अपनी मूंछ का प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अभी उनके सामने राजस्थान का रहने वाला व्यक्ति आगे है। हालांकि मेरठ जिले में नवनीत शर्मा ने अपनी छह फीट लंबी मूंछ का प्रदर्शन कर लोहा मनवा चुके हैं।

नवनीत शर्मा ने बताया कि उन्होंने मेरठ, दिल्ली, मुरादाबाद, हरियाणा, राजस्थान में आयोजित मूंछ कम्पीटिशन में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन मूंछ किंग का सपना पूरा करने के लिए मूंछ की अधिक देखभाल करनी शुरू कर दी है। कहा कि जल्द से जल्द मूंछ का सपना पूरा कर लिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments