Wednesday, August 27, 2025
- Advertisement -

नायब तहसीलदार ने खनन करते ट्रैक्टर ट्राली व लोडर पकड़े

जनवाणी संवाददाता |

गोहावर: ग्राम हसूपुरा के जंगल कई दिनों से परमिशन के नाम पर अवैध मिट्टी के खनन का कार्य चल रहा था। वहां से लाई जा रही मिट्टी को ग्राम रोशनपुर जागीर और हसुपुरा के कब्रिस्तान में ​भराव के रूप में डाला जा रहा था।

यह सब खेल परमिशन के नाम पर खेला जा रहा था। बस्ती के बीच से होकर गुजर रहे खनन वाहन से ग्रामीण परेशान थे। सड़कों और घरों में मिट्टी ही मिट्टी नजर आने लगी थी। शिकायत के बावजूद भी खनन बंद नहीं हो रहा था।

आखिरकार प्रशासन ने इसे संज्ञान में लिया और नायब तहसीलदार निर्भय कुमार साही व श्याम सुंदर ने पुलिस के साथ मिलकर उचित कार्रवाई करते हुए मौके से मिट्टी से भरे तीन ट्रैक्टर ट्राली व एक लोडर को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

CPI में ई-कॉमर्स की एंट्री: अब महंगाई के आंकड़े होंगे और सटीक, Amazon-Flipkart से लिया जाएगा डेटा

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img