जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: एसपी डा. धर्मवीर सिंह के अनुसार 25 दिसंबर की रात को शाबाज झोजा 47 वर्ष पुत्र मोहम्मद युसुफ निवासी 13/362 ब्लॉक नंबर-13 कल्याणपुरी नई दिल्ली बस स्टैंड टर्मिनल से अपने एक साथी के साथ चालक शहजाद पुत्र अशफाक निवासी भंडा पट्टी सिकंदर गेट टंकी हापुड की किराये पर गाड़ी में नजीबाबाद जाने की बात कहकर अपने घर से निकला था। शनिवार की रात लगभग आठ बजे नजीबाबाद के कान्हा होटल के कमरा नंबर-105 में आकर रुके।
शाबाज तथा उसका साथी एक कमरे में सो गये, जबकि चालक शहजाद अलग कमरे में जाकर सो गया। रविवार को दोपहर तक भी जब शाबाज कमरे से बाहर नहीं आया तो चालक शहजाद ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कमरा बाहर से लॉक मिला। कार चालक ने बताया कि उसका अज्ञात साथी वहां मौजूद नही था। इस मामले की सूचना होटल स्वामी को दी गई। उसने पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोला तो शाबाज मृत अवस्था में बैड पर पडा मिला।
उसकी गर्दन एवं हाथ की कलाई पर कट का निशान मिला। चालक ने बताया कि ये दोनों किसी व्यक्ति से पैसा लेने के लिए मंडावली थाना क्षेत्र के गांव भागूवाला गए थे। इसके बाद नजीबाबाद के कान्हा होटल में आकर रुक गए थे। इसी बीच किसी समय शाबाज की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिककर्ता गुप्ता 9639005146