नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। राजस्थान की नंदिनी गुप्ता ने फेमिना मिस इंडिया 2023 की प्रतिष्ठित ट्रॉफी हासिल की हैं। तो वहीँ दिल्ली की श्रेया पूंजा को फर्स्ट रनर-अप का ताज पहनाया गया, जबकि मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग दूसरी रनर-अप बनीं।
मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता राजस्थान के कोटा की रहने वाली है, उन्होंने अपनी पढ़ाई भी राजस्थान से ही की है उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की। बचपन से ही नंदनी मिस इंडिया की विनर बनने का सपना देख रही थी और आखिरकार उनका यह सपना पूरा भी हुआ। वहीं इससे पहले नंदनी फेमिना मिस इंडिया राजस्थान की भी विनर बन चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नंदिनी गुप्ता बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा को अपना आदर्श मानती हैं। नंदिनी का मानना है कि जिस तरह प्रियंका ने देश ही नहीं विदेश में भी अपना नाम किया है, ये वाकई बेहद इंस्पायरिंग है। उन्हें उम्मीद है कि आगे चलकर वे भी इसी तरह अपना और अपने देश भारत का नाम खूब रोशन करेंगी।
View this post on Instagram