शाहरुख खान और दीपिका स्टॉरर फिल्म ’पठान’ के डिजिटल राइट्स की डील 200 करोड़ में ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो के साथ होने की खबर सामने आई है। ‘पठान’ के जरिये शाहरुख खान, पूरे तीन साल बाद कम बैक करने जा रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम, सलमान खान, डिंपल कपाडिया और आशुतोष राणा भी नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को आएगी। सलमान का इसमें कैमियो बताया जा रहा है। जॉन अब्राहम ‘पठान’ में ऐसे रशियन आर्म्स माफिया का किरदार निभा रहे हैं जिसका कारोबार इजरायल और खाड़ी के दशों में फैला हुआ है। इसमें शाहरुख और जॉन के साथ ही साथ दीपिका भी एक्शन सीक्वेंस में नजर आएंगी। इस फिल्म के साथ कई बड़े इंटरनेशनल एक्शन डायरेक्टर जुड़े हैं।
‘पठान’ के अलावा शाहरुख, इस वक्त साउथ के जाने माने निर्देशक एटली कुमार की फिल्म ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग भी कर रहे हैं। ‘डंकी’ में पहली बार शाहरुख और तापसी पन्नू की जोड़ी नजर आएगी। एटली कुमार की ‘जवान’ में शाहरुख के साथ साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा को लीड रोल के लिए साइन किया गया था। उस वक्त फिल्म का टायटल ‘लॉयन’ तय हुआ था। बाद में नयनतारा के फिल्म से अलग होने की खबरें आने लगीं, लेकिन नयनतारा की ओर से आये बयान के अनुसार उन्होंने फिल्म छोड़ी नहीं है।
और वह अभी भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। उनके फिल्म छोड़ने की खबरें अफवाह के अलावा कुछ भी नहीं हैं। खबरों की मानें तो ‘जवान’ में नयनतारा एक इन्वेस्टिगेशन कॉप का किरदार निभाएंगी। वही शाहरुख का फिल्म में डबल रोल होगा। इसमें सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी।