Friday, July 11, 2025
- Advertisement -

एनसीसी कैडेटों ने की फायरिंग, लिया प्रशिक्षण

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: खजनी कस्बा स्थित श्रीमती द्रोपदी देवी पीजी कालेज रूद्रपुर में चल रहे एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 167 में शनिलार को कैडेटों ने फायरिंग किया और हथियार खोलने व जोड़ने का गुण सीखा। इसके अतिरिक्त उन्हें एकता व अनुशासन, साफ-सफाई, योगाभ्यास से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

05 25

कैंप के कमांडेंट और 45 यूपी बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल एके दीक्षित ने कहा कि यदि राष्ट्र के पास सबल सैनिक नहीं है तो कोई भी शत्रु देश सीमा पर मनमानी कर सकता है। उसका मुंहतोड़ जवाब आवश्यक है। जिस देश के सैनिक शांतिकाल में पसीना बहाते हैं। उस देश के सैनिकों का युद्धकाल में खून नहीं बहता।

04 25

कैंप एड्जूटेंट कैप्टन मोहित कुमार ने बताया कि शिविर में प्रतिभाग कर रहे सभी कैडेटों से फायरिंग तथा हथियारों का चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा व्यक्तित्व विकास के संबंध में विशेष कक्षाओं का संचलन होगा। एनसीसी आफिसर कैप्टन शशिमौलि त्रिपाठी, कैप्टन प्रभात कुमार चतुर्वेदी, ले. सूरज कुमार, मिडिया प्रभारी चीफ आफिसर अजय कुमार शुक्ल, केयरटेकर ममता तिवारी, श्रीन देवी, एसएम मानबहादुर खामचा, टीओ रूद्रबहादुर, शिवेंद्र त्रिपाठी, संजय प्रजापति, दयानंद, मनोरंजन तिवारी आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Son Of Sardaar 2 Trailer: ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, नए अवतार में दिखे अजय देवगन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

संकोच रोकता है बच्चों का विकास

बच्चों का अपना-अपना स्वभाव होता है। कुछ बच्चे संकोची...
spot_imgspot_img