जनवाणी संवाददाता |
रुड़की: कमान अधिकारी 84 उत्तराखण्ड बटालियन एनसीसी रूडकी कर्नरल आर0 रमेश के निर्देशानुसार नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर के एनसीसी कैडेट्स ने ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाया व एक जन-जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही ‘‘कचरा मुक्त’’ भारत बनाने की ग्रामीणों से अपील की गयी। प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने कहा कि 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाडा मनाया जा रहा है। सभी कैडेट्स अपने आस-पास स्थित पर्यटक स्थलो, तीर्थ स्थलो, रेलवे प्लेटफार्मो, मन्दिरो, व अपने आस-पास स्थित क्षेत्रों की सफाई करेंगे।
जिससे भारत ‘‘कचरा मुक्त’’ भारत बन सके। उन्होंने कहा कि जब तक प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को अपने मन से नही अपनाएगा तब तक ‘‘स्वच्छ भारत सुन्दर भारत’’ की कल्पना करना बईमानी होगा।
कैप्टन रविन्द्र कुमार ने एन0सी0सी0 कैडेटस का आवहान किया की वे अपने परिजनों, परिचितो, व पडोसियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व साफ-सफाई का महत्व के बारे में बताये।
एन0सी0सी0 अधिकारी डॉ0 पारस चौधरी ने कहा कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ एक पखवाडे तक चलने वाला स्वच्छता अभियान हैं। स्वच्छता इस पखवाडे में हवा में गुंजेगी क्योंकि हर कोई बडे पैमाने पर सफाई अभियान और ‘‘ट्विन बिन’’ एवं कूडा पृथक्करण करने के जागरूक और अनुठे तरीको के साथ सफाई में जुडेगा इस अभियान के अन्तर्गत भारत सरकार के सभी मंत्रालय, पीएसयू, राज्य सरकारे और स्थानीय निकाए विभिन्न स्थानों पर बडे पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाएये।
एन0सी0सी0 कैडेट्स के द्वारा जटाशंकर महादेव मन्दिर परिसर की साफ-सफाई करके ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान में अपना योगदान दिया। स्वच्छता अभियान व रैली में एन0सी0सी0 कैडेट्स अंजली, आरती, छवि, खुशी, मानसी, निशा, प्रेमणा, आशा, दिव्यांशी, हिमांशी, ज्योति, कुमकुम, लक्ष्मी, मधु, मनीषा, शिवम कुमार, ललित कुमार, अक्षय कुमार, निशान्त कुमार, अजय कुमार, शुभम, हर्ष, अन्नु रानी, मनीषा, शिया, काजल आदि कैडेटस ने प्रतिभाग किया।