जनवाणी संवाददाताव |
थानाभवन: भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के प्रदेशाध्यक्ष अनुज सिंह ने क्षेत्र के गौसगढ़ निवासी नीरज चौधरी को शामली का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।
भाकियू युवा विंग की एक बैठक 19 जनवरी को प्रदेश स्तर पर आयोजित की गई थी। बैठक में युव विंग के प्रदेशाध्यक्ष अनुज सिंह ने थानाभवन क्षेत्र के ग्राम अहाता गोंसगढ़ के प्रधानपति नीरज चौधरी को भाकियू टिकैत का युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। उसके बाद भाकियू युवा के मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा व भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकै के पुत्र चरण सिंह टिकैत गांव अहाता गौसगढ़ में नीरज चौधरी के आवास पर पहुंचें। इस दौरान चरणसिंह टिकैत ने कहा कि भाकियू हमेशा से ही किसानों की लड़ाई लड़ती आई है। उन्होंने नीरज चौधरी से अपेक्षा की कि वे भाकियू की किसान हितों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का करेंगे।