- निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीएलओ को लगाई फटकार
- मतदाता पुनरीक्षण कार्य में पर्याप्त फार्म रखने के दिए निर्देश
जनवाणी संवददाता |
कैराना: शनिवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर नगर के शामली रोड पर स्थित पब्लिक इंटर कालेज में पहुंचीं। जहां उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/ मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम को लेकर बूथों पर लगे विशेष शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ से मतदाता नामावली में नए मतदाताओं का पंजीकरण व त्रुटियां दुरुस्त करने और मृतकों के नाम हटाने के संबंध में जानकारी हासिल की।
यहां बीएलओ के पास में संबंधित फार्म कम संख्या में मिले। जिस पर जिलाधिकारी ने इसे लापरवाही मानते हुए कड़ी नाराजगी जताई और बीएलओ को फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। मतदाता नामावली में नए मतदाता शामिल होने से वंचित न रहें। इसमें 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम ही जुड़ने चाहिए। उन्होंने शिविर में आवेदकों की संख्या के बारे में भी जानकारी की लेकिन, बीएलओ ने बताया कि यहां सुबह से एक भी आवेदक नहीं पहुंचा है।
इसके अलावा डीएम ने कालेज में निकाय चुनाव को लेकर बनाए जाने वाले कैराना व कांधला नगर पालिका के स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया।