Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

‘नेहा कक्कड़’ को करना पड़ा ट्रॉल्लिंग का सामना, धनश्री वर्मा ने किया सपोर्ट!

  • ‘मैंने पायल है छनकाई‘ के रिमिक्स बनाने पर ‘नेहा कक्कड़’ को करना पड़ा ट्रॉल्लिंग का सामना, धनश्री ने किया सपोर्ट 
  • ‘फाल्गुनी पाठक’ भिड़ी ‘नेहा कक्कड़’ के साथ, अपने गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रिमिक्स नहीं आया पसंद, किया नेहा कक्कड़ को ट्रोल

डिजिटल फीचर डेस्क |

‘नेहा कक्कड़’ अपनी आवाज़ और गानों को लेकर हमेशा तारीफ ही बटोरती है। लेकिन इस बार उन्हें अपने गाने ‘ओ सजना’ जो की ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रिमिक्स है, उसकी वजह से ट्रॉल्लिंग का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्रॉल्लिंग की शुरुआत फैंस ने नहीं बल्कि खुद संगीतकार फाल्गुनी पाठक ने की। दरअसल नेहा कक्कड़ ने हाल ही में 90 के दशक के सुपरहिट गाने को रिमिक्स वर्जन ‘ओ सजना’ रिलीज किया है, जिसको लेकर फाल्गुनी पाठक नेहा पर बुरी तरह से भड़क गई थीं। फाल्गुनी ने ‘मैंने पायल है छनकाई’ गाने को रिएक्रिट करने ना सिर्फ अपनी नाराजगी जताई बल्कि नेहा को लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई मीम्स भी शेयर किए। अब इसी बीच धनश्री वर्मा नेहा कक्कड़ के सपोर्ट में उतर आई हैं।

6 22

बता दें कि ‘मैंने पायल है छनकाई’ के रिक्रिएट वर्जन में नेहा कक्कड़ के साथ एक्ट्रेस धनश्री वर्मा और प्रियंका शर्मा नजर आ रहे हैं। नेहा की ट्रोलिंग पर अब धनश्री वर्मा उनके सपोर्ट में उतर आई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान धनश्री वर्मा ने कहा, “हम सभी इस गाने को बहुत प्यार करते हैं और इसे सुनते हुए ही बड़े हुए हैं। हम हर साल आज भी इसगाने को सुनते हैं। जब हमें पता चला कि इस गाने को रिक्रिएट किया जा रहा है तो हम सब बहुत एक्साइटिड हो गए थे क्योंकि हमें पता था कि इस गाने से सब बहत प्यार करते हैं। नेहा, तनिष्क बागची और जानी ने साथ मिलकर इस गाने को और भी बेटर बना दिया है।”

8 22

इसके साथ ही धनश्री वर्मा ने कहा कि इस गाने को हां कहने के लिए उन्हें केवल 45-50 सेकंड लगे थे। वहीं गाने को लेकर प्रियांक वर्मा ने कहा, “यह आइकॉनिक गाना है, और जिस तरह से उन्होंने इसे फिर से बनाया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने असली गाने के साथ न्याय किया है।”

7 23

अब दो संगीतकारों के बीच की ये नोक झोक कब खत्म होगी ये कोई नहीं बता सकता, यहाँ तक की एआर रहमान ने भी इस मामले में अपनी राय रखते हुए नेहा कक्कड़ की क्लास लगाई। हालाँकि उन्होंने नाम नहीं लिया लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘जितना मैं इस रीमेक कल्चर को देखता हूं, ये उतना ही बिगड़ा हुआ लगता है। उन्होंने गाना रीमेक करने वालो की क्लास लगा दी। सिंगर ने कहा, ‘आप इस रीमेक करने वाले होते कौन हैं? आपको दूसरे के काम को सम्मान देना चाहिए। मैं दूसरे लोगों के काम को लेकर बेहद सावधान रहता हूं।’ हालाँकि नेहा कक्कड़ के फैंस को ये गाना काफी पसंद आया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Shamli News: व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी मांगने का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता शामली: शामली शहर में मोबाइल व्यापारी से 20...

Muzaffarnagar News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जनवाणी संवाददाता|मुजफ्फरनगर: 17 मई 2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा...

Muzaffarnagar News: पुलिस व जानलेवा हमला करने वाले के बीच मुठभेड़, आरोपी को गोली लगी

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस ने एक...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हडकंप

जनवाणी संवाददाता |नानौता: संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात्रि मोबाइल...
spot_imgspot_img