Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

Sonakshi Sinha: होली की तस्वीरों पर नेटिजन्स ने सोनाक्षी को किया ट्रोल, पोस्ट एडिट करते हुए अभिनेत्री ने दिया जवाब, बोलीं ‘ठंडा पानी डालो सिर पर’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी तेलुगु डेब्यू फिल्म ‘जटाधरा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने होली का जश्न भी धूमधाम से मनाया। हाल ही में, जब उन्होंने होली की खुशी में रंगों से सजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की, तो ट्रोलर्स ने उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि, सोनाक्षी ने अपनी आलोचनाओं का सामना करते हुए उन्हें बेबाकी से जवाब दिया। अभिनेत्री ने इस अवसर पर अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं भी दीं और ट्रोलर्स के मुँह बंद कर दिए।

पोस्ट एडिट करते हुए दिया जवाब

बता दें कि, शादी के बाद से ही सोनाक्षी अपने पति जहीर इकबाल के साथ ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते आई हैं। यह पहला अवसर है, जब वह अकेले दिखीं। इस पर ट्रोलर्स जहीर के ना होने पर सवाल उठाने लगे। हालांकि, अभिनेत्री इन कमेंट्स से परेशान नही हुईं। उन्होंने अपनी पोस्ट को एडिट करते हुए इसका जवाब दिया।

इसलिए जहीर के साथ होली नहीं मना पाईं सोनाक्षी

अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट को एडिट किया और बड़े ही संयम के साथ लिखा, “कमेंट्स में थोड़ा रिलैक्स करो। जहीर मुंबई में हैं और मैं शूटिंग पर हूं। इसलिए साथ में नहीं है। ठंडा पानी डालो सिर पर।” उनकी पोस्ट पर कुछ ही देर बाद जहीर ने भी कमेंट किया और लिखा, “तुम्हें मिस कर रहा हूं बेबी।”

सेट से शेयर की तस्वीरें

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन तस्वीरों में रंग से सराबोर दिख रही हैं। यह तस्वीरें उन्होंने ‘जटाधरा’ के सेट से शेयर की। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “होली है!!! रंग बरसाओ, खुशियां मनाओ!! हैप्पी होली मेरे दोस्तों, जटाधारा की शूटिंग से।” सोनाक्षी और जहीर इकबाल सात साल के रिलेशनशिप के बाद जून 2024 में शादी के बंधन में बंधे। उनकी शादी काफी सुर्खियों में रही। जहीर की सोनाक्षी से पहली मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img