Saturday, August 23, 2025
- Advertisement -

July 2025 का नया Pixel Drop Update जारी, Pixel 9 Pro Users को मुफ्त Google AI Pro प्लान, Veo 3 तक पहुंच और कई AI Features शामिल

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपक हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। Google ने जुलाई 2025 का Pixel Drop अपडेट जारी कर दिया है, जिसमें Pixel डिवाइसेज़ के लिए कई शानदार AI फीचर्स पेश किए गए हैं। इस अपडेट की सबसे बड़ी घोषणा Pixel 9 Pro यूजर्स के लिए एक साल का मुफ्त Google AI Pro प्लान सब्सक्रिप्शन है, जिसकी कीमत भारत में करीब ₹1,950 प्रति माह है।

क्या है खास?

AI Pro प्लान का फ्री सब्सक्रिप्शन

Pixel 9 Pro यूजर्स को Google AI Pro प्लान का एक साल मुफ्त मिलेगा।

इस प्लान में एडवांस Gemini 2.5 Pro, Deep Research, और Veo 3 वीडियो जनरेशन मॉडल की सीमित एक्सेस शामिल है।

यूजर्स को हर महीने 1,000 AI क्रेडिट्स मिलेंगे, जिन्हें Google के अलग-अलग AI टूल्स में इस्तेमाल किया जा सकता है।

साथ ही 2TB का क्लाउड स्टोरेज (Drive, Gmail, Photos के लिए) और Chrome, Docs, Gmail में Gemini का एडवांस एक्सेस भी शामिल है।

Veo 3 और फिल्ममेकिंग टूल ‘Flow’

Pixel 9 Pro यूजर्स अब Google के नए AI फिल्ममेकिंग टूल ‘Flow’ का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो Veo 3 टेक्नोलॉजी पर आधारित है।

इस टूल की मदद से यूजर इमेज से वीडियो जनरेट कर सकते हैं और Whisk ऐप में Veo 2 के जरिए बेहतर कन्वर्ज़न लिमिट मिलती है।

AI मोड के साथ नया Circle-to-Search

अब भारत और अमेरिका में Pixel यूजर्स को Circle-to-Search फीचर में नया AI Mode मिलेगा। यह टेक्स्ट-आधारित सर्च को गहराई से समझेगा और इनलाइन साइटेशन के साथ जवाब देगा। गेमिंग के दौरान भी यह फीचर मदद करेगा, जैसे अगर आप किसी लेवल पर अटक गए हैं, तो वहीं से जुड़ी गाइड, टिप्स या वीडियो स्क्रीन पर ही देख सकेंगे—बिना ऐप बदले।

Wear OS और Gemini की ताकत

Pixel Watch में अब Wear OS आधारित Gemini असिस्टेंट मिलेगा, जिससे स्मार्टवॉच पर AI की मदद से काम करना और भी स्मार्ट और आसान हो जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Share Market: छह दिन की रैली पर ब्रेक, शुरुआती कारोबार में टूटा शेयर बाजार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

मक्का में एनपीके यूरिया खाद का संतुलित प्रयोग करें

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है...

जैविक खेती है कई समस्याओं का समाधान

ऋषभ मिश्रा दुनियाभर में बढ़ते पर्यावरण संकट को कम करने...
spot_imgspot_img