नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। ब्रह्मास्त्र की रिलीज के बाद से ही फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीँ अब फैंस के इंतजार को ख़त्म करते हुए अयान मुखर्जी ने मैग्नम ओपस ब्रह्मास्त्र के दूसरे और तीसरे भाग की रिलीज डेट की घोषणा की है। फैंस यह खबर सुनते ही खुशी से झूम उठे है।
‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ के बाद फिल्म का दूसरा भाग होगा ‘ब्रह्मास्त्र भाग दो: देव’। इस फिल्म को दिसंबर 2026 में रिलीज किया जायेगा। जबकि फिल्म का तीसरा और आखिरी भाग ‘ब्रह्मास्त्र 3’ को 2027 में लाने की प्लानिंग है।
अयान मुखर्जी ने “अस्त्रावर्स” यूनिवर्स के तहत एक ट्राइलॉजी का ऐलान किया था, जिसकी पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हो चुकी है। और बाकी दोनों फिल्मों की शूटिंग अब शुरु की जाएगी। अयान ने बताया है कि फिल्म के दोनों पार्ट की शूटिंग एक साथ ही पूरी की जाएगी। साथ ही इसे पहले पार्ट से ज्यादा भव्य बनाया जाएगा। और बड़े स्तर पर शूटिंग की जाएगी।
View this post on Instagram