जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलवुड स्टार अजय देवगन के लिए साल 2022 काफी अच्छा रहा। उनकी कई फिल्में साल 2022 में रिलीज हुई, लेकिन ‘दृश्यम 2’ आते ही छा गई। ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। ‘दृश्यम 2’ के बाद अब अजय देवगन अपनी फिल्म ‘भोला’ के साथ फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले है। अजय देवगन इस फिल्म से जुड़े अपडेट्स अपने सोशल मीडिया हैंडल से लगातार शेयर कर रहे है। लेकिन इसी बीच अजय देवगन ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस खुश हो गए।
अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम’ अपने पहले पार्ट के आने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। जिसके बाद से ही मेकर्स ‘सिंघम 3’ को लाने की तैयारी कर रहे थे।
Made a good start to the New Year with #RohitShetty’s narration of Singham Again. The script I heard is 🔥
God willing this will be our 11th blockbuster 🙏 pic.twitter.com/hyUvhGelnY
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 2, 2023
इसी बीच अजय देवगन ने एक तस्वीर शेयर कर ‘सिंघम 3’ को लेकर बड़ा हिंट दिया है। अजय देवगन ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो रोहित शेट्टी के साथ खड़े दिखाई दे रहे है। इस तस्वीर को अजय देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।इस तस्वीर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, ‘नए साल की काफी अच्छी शुरूआत हुई है, मैंने ‘सिंघम अगेन’ की स्क्रिप्ट सुनी, जो काफी शानदार है। ये फिल्म हम दोनों की 11वीं ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी।’ इस ट्वीट के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे है।
‘सिंघम अगेन’ में इस बार कुछ नया देखने को मिलने वाला है। इस बार इस फिल्म में एंटरटेनमेंट जगत के बड़े स्टार अजय देवगन के साथ-साथ एक्ट्रेस भी पुलिस अफसर के रोल में नजर आने वाली है। इसको लेकर खुद रोहित शेट्टी ने खुलासा किया था। रोहित शेट्टी ने बताया था कि दीपिका पादुकोण ‘सिंघम अगेन’ में लेडी सिंघम के रोल में नजर आएंगी।