जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हो रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 283 रन का लक्ष्य मिला है।
रचिन रवींद्र और कॉन्वे का अर्धशतक
न्यूजीलैंड की पारी के 100 रन पूरे हो गए। उसके लिए रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए। दोनों खिलाड़ियों का विश्व कप में यह पहला अर्धशतक है। न्यूजीलैंड ने 13 ओवर में एक विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। रचिन 55 और कॉन्वे 51 रन बनाकर नाबाद हैं।
रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे ने की अर्धशतकीय साझेदारी
रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। न्यूजीलैंड ने 11 ओवर में एक विकेट पर 92 रन बना लिए हैं। रवींद्र 47 और कॉन्वे 44 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 59 गेंद पर 82 रन जोड़ लिए हैं।
खाता नहीं खोल पाए विल यंग
न्यूजीलैंड को पहला झटका दूसरे ओवर की पहली गेंद पर लगा। इंग्लैंड के लिए दूसरा ओवर करने सैम करन आए। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विल यंग को आउट कर दिया। यंग खाता भी नहीं खेल पाए और विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे।
इंग्लैंड ने 50 ओवर में बनाए 282 रन
इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए। उसने न्यूजीलैंड को 283 रन का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को नहीं छू सका।
कप्तान जोस बटलर ने 43 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 33, हैरी ब्रूक ने 25 और लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रन का योगदान दिया। आदिल रशीद ने नाबाद 15, डेविड मलान और सैम करन ने 14-14, मार्क वुड ने नाबाद 13, मोइन अली और क्रिस वोक्स ने 11-11 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाजों को मैच में खुलकर नहीं खेलने दिया। तेज और स्पिन के मिश्रण ने इंग्लिश टीम को काफी परेशान किया। तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। स्पिनर मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स को दो-दो सफलता मिली। ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवींद्र ने एक-एक विकेट लिए।