जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को विश्व कप 2023 के मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 273 रन बनाए हैं। भारत को यह मैच जीतने के लिए 274 रन की जरूरत है। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 130 रन डेरिल मिचेल ने बनाए।
रचिन रवींद्र ने 75 और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा सिर्फ विल यंग (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला।
बता दें कि यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए हैं।