- एक साइड पर ट्रैफिक चलेगा, संख्या बढ़ने पर आटो, कार पर लगेगी रोक
- हाइवे पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद, हल्के वाहन 20 से होंगे बंद
- 24 से 26 जुलाई तक बंद रहेगा एक्सप्रेस-वे
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एक बार फिर ट्रैफिक रुट डायवर्जन में परिवर्तन किया गया है। ऐसा कांवड़ियों की आने वाले समय में संख्या को देखकर किया जा रहा है। ट्रैफिक विभाग ने पांच दिन में तीसरी बार फेरबदल किया है। सोमवार की अर्द्धराद्धि से दिल्ली रोड पर भारी वाहनों की एंट्री बंद की जा रही है। अब दिल्ली रोड पर एक साइड से वाहन चलेंगे। हाइवे पर भारी वाहनों का प्रवेश आज से बंद कर दिया गया है और हल्के वाहन बीस जुलाई से बंद हो जाएंगे।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि 24 से 26 जुलाई तक एक्सप्रेस वे बंद रहेगा। अगर जरुरत पड़ी तो कांवड़ियों को एक साइड से निकाला जा सकता है। गाजियाबाद के एसपी यातायात रामानंद कुशवाह ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर अभी कोई फेरबदल नहीं किया गया। 24 से 26 जुलाई तक एक्सप्रेस-वे बंद किया जाएगा। यदि कांवड़ियों की संख्या बढ़ती है, कांवड़ियों को मोदीनगर और मुरादनगर से निकालने में परेशानी हुई तो एक्सप्रेस-वे का प्रयोग किया जाएगा।
उसके लिए एक्सप्रेस-वे पर एक लेन में कांवड़ियों को चलाया जा सकता है। दिल्ली रोड एवं हाइवे पर हरिद्वार से दिल्ली जाने वाली लेन पर कांवड़ियों को संचालित किया जाएगा, जबकि दिल्ली से हरिद्वार जाने वाली लेन पर हल्के वाहन चलेंगे। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर दिल्ली रोड और हाईवे पर हल्के वाहनों को भी रोक दिया जाएगा। उसके बाद जरूरत की चीजों को ले जाने वाले वाहनों को अनुमति पास देकर ही चलने दिया जाएगा।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि कांवड़ के दौरान शहर के लोगों को भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उसके लिए बेगमपुल से परतापुर तक 14 कट बनाए गए हैं। जबकि मोदीपुरम से बेगमपुल पर 10 कट बनाए गए है। सभी कट पर संबंधित थाना पुलिस को लगाया गया है। ताकि कालोनी से निकलने वाले लोगों के वाहनों को सड़क पार कराई जा सकें, जिससे कांवड़ियों को कोई भी वाहन टच नहीं कर सकें। उसके लिए प्रत्येक कट पर बड़ी संख्या में फोर्स लगाई गई है।
दिल्ली से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर से हरिद्वार और देहरादून जाने वाले वाहन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे डासना इंटरचेंज होते हुए हापुड़-पिलखुवा से मेरठ पहुंचेंगे। यहां से किठौर होते हुए परीक्षितगढ़ से छोटा मवाना और फिर बहसूमा एवं रामराज से मीरापुर, जानसठ होकर मुजफ्फरनगर व सहारनपुर जा सकेंगे। देहरादून और हरिद्वार जाने वाले वाहन मीरापुर से गंगा बैराज बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार, देहरादून की ओर जाएंगे।
इसी मार्ग से वापस मेरठ और दिल्ली जा सकेंगे। मुरादाबाद से मेरठ आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस गढ़मुक्तेश्वर से किठौर होते हुए मेरठ पहुंचेगी। यहां से मवाना, बहसूमा होते हुए मुजफफरनगर और सहारनपुर जा सकेगी। देहरादून जाने के लिए गंगाराज, बिजनौर नजीबाबाद होकर जा सकेंगे। शामली, करनाल (हरियाणा) व बागपत से मुरादाबाद बरेली जाने वाले वाहनों को ईस्टर्न पेरीफेरल- होते हुए दादरी कट से बुलन्दशहर निकाला जाएगा।
कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए यातायात में लगातार परिवर्तन किया जाएगा। संख्या कम होने से दिल्ली रोड पर 18 जुलाई की रात से भारी वाहन बंद होंगे,
जबकि हाइवे पर 17 जुलाई की रात भारी वाहन बंद करने का निर्णय लिया है। यदि कावड़ियों की संख्या कम रही तो इसमें बदलाव भी किया जाएगा।
-रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी