Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

थाने में सुनवाई नहीं, एसएसपी की गाड़ी के आगे लेटी पीड़िता

  • तीसरी शादी करने वाले पति व सौतेले बच्चों ने मारपीट कर दिया घर से निकाल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: थाने में सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता अपने दोनों मासूम बच्चों को लेकर शुक्रवार को पुलिस कार्यालय पहुंच गयी ताकि कप्तान को दुखड़ा सुना सके। लेकिन एसएसपी कक्ष में भीतर भेज रहे पुलिस वालों ने एंट्री नहीं दी। यह देखकर वह बुरी तरह से निराश हो गई, उसकी समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करे। इसी बीच एसएसपी कक्ष से उठकर गाड़ी में बैठकर जब जाने लगे तो अपना दुखड़ा सुनाने को वह एसएसपी की गाड़ी के आगे लेट गयी,

लेकिन उसके बाद भी अपनी फरियाद एसएसपी को नहीं सुना सकी। तेजी से लपके पुलिस वालों ने उसे एसएसपी की गाड़ी के सामने से हटा दिया। हालांकि बाद में एएसपी अभिषेक पटेल ने उसकी पूरी बात सुनी और कार्रवाई का आश्वसन दिया।

पत्नी ही नहीं मासूमों को भी निकाला

बहसूमा निवासी सोनम वक्त और ससुरालियों की सताई हुई है। उसने बताया कि 510 बेस वर्कशाप में नौकरी करने वाले देवेश से उसने शादी की है। देवेश की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। दूसरी छोड़कर चली गयी और तीसरी शादी देवेश ने सोनम से की। पहली पत्नी से देवेश के एक बेटा अभिषेक है। परिवार में पति के अलावा सौतेला बेटा और ननद सुमन है। देवेश से सोनम को दो बच्चे हुए हैं। उसने आरोप लगाया कि दोनों बच्चे होते हुए भी देवेश ने अपनी सारी संपत्ति व धन दौलत सौतेले बेटे के नाम कर दी है।

13 15

जब उसने अपना और बच्चों का हक मांगा तो मारपीट कर उसको घर से निकाल दिया। सोनम ने बताया कि वह किराए के मकान में रहती है। उसके पास इतना भी पैसा नहीं कि मकान का भाड़ा दे सके। उसके पास खाने तक को पैसा नहीं। दो छोटे बच्चे हैं वह भला कैसे लालन-पालन करे। वो चाहती है कि उसको पति से बस गुजरा भर करने का खर्चा दिलाने का इंतजाम कर दे। एएसपी ने उसको मदद का आश्वासन दिया है।

ईख के खेत में पड़ा मिला युवक का शव

कंकरखेड़ा: थाना क्षेत्र के लाला मोहम्मदपुर गांव की मुख्य रोड पर एक ईख के खेत में बृहस्पतिवार शाम एक युवक का शव पड़ा मिला। मौके से गुजर रहे एक किसान की नजर युवक के ऊपर पड़ी। किसान ने ग्रामीणों को फोन कर मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची। वहीं, ईख के खेत में शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। राहगीरों की भीड़ भी मौके पर इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों से युवक की पहचान करने की कोशिश की,

लेकिन ग्रामीणों ने युवक की पहचान करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने युवक की जेब की तलाशी ली, लेकिन युवक की जेब से कुछ नहीं मिला। पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि शव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

संदिग्ध अवस्था में गर्भवती की मौत से मचा कोहराम

लावड़: चौकी क्षेत्र के खरदौनी गांव में गुरुवार को गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गांव खरदौनी निवासी इश्तियाक पुत्र जाकिर अली की शादी लगभग आठ माह पहले बिहार निवासी फरीदा के साथ हुई थी। विवाहिता लगभग चार माह की गर्भवती भी थी। परिजनों व पड़ोसियों के अनुसार महिला परिवार में ज्यादातर चुप ही रहती थी। महिला दिमागी तौर पर कुछ कमजोर थी। महिला का पति ट्रक ड्राइवर है।

गुरुवार को महिला का पति ट्रक पर गया हुआ था। तभी महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। शुक्रवार शाम गमगीन माहौल में महिला के शव को सुपुर्दे-ए-खाक कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीले पदार्थ की पुष्टि होने से पुलिस जांच में जुट गई है।

ग्राम प्रधान के भतीजे की बुखार से मौत

रोहटा: शुक्रवार को गांव सलाहपुर निवासी प्रधान नजाकत गोटी का भतीजा साकिब (22) पुत्र धनु तैय्यब कई दिनों से बुखार से ग्रस्त चल रहा था। जिसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि युवक को डेंगू बताया गया था। जिसके बाद उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह युवक की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। युवक की मौत से गांव में भी दहशत फैल गई। पीड़ित परिवारों ने बताया कि गांव में इसके अलावा भी काफी लोग बुखार से ग्रस्त चल रहे हैं। देर शाम युवक को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

दो दिन में डेंगू के 15 केस

मेरठ: सरूरपुर के सलाहपुर निवासी बुखार से पीड़ित एक शख्स की मौत हो गयी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने डेंगू से हुूई मौत बताया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने मौत डेंगू से हुई मानने से इंकार कर दिया है। सलाहपुर निवासी साकिब कई दिन से बुखार से पीड़ित था।

परिजनों का कहना कि उसमें तमाम सिम्टम डेंगू वाले नजर रहे थे। उसका काफी इलाज कराया गया, लेकिन वह बच नहीं सका। शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि दो दिन गुरूवार व शुक्रवार डेंगू के कुल 15 नए केस आए हैं। जहां केस आए हैं वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय कर दी गयी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुख के कारण हजार

चन्द्र प्रभा सूद प्रसन्न रहना चाहे तो मनुष्य किसी भी...

विविधता में एकता का पर्व मकर संक्रांति

‘मकर’ का अर्थ है शीतकालीन समय अर्थात ऐसा समय...

HMPV: एचएमपीवी के मामलों में आ रही है कमी, संक्रमण से बचने के लिए करें ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nagin: श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘नागिन’ को लेकर आया अपडेट, जानें कब होगी शूटिंग शुरू

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति के दिन करें गंगा स्तुति पाठ, धन की नही होगी कमी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img