जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: सोमवार को जनपद बिजनौर की विधानसभा सीटों पर आठ प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन कराए। इनमें दो गठबंधन और चार भाजपा के प्रत्याशी शामिल रहे। सोमवार को नामांकन कराने का दूसरा दिन रहा। इससे पहले दो दिन का अवकाश था।
नामांकन कराने के लिए बढ़ापुर विधानसभा से भाजपा के सुशांत सिंह सबसे पहले नामांकन कराने पहुंचे। इसके बाद चांदपुर कमलेश सैनी भाजपा प्रत्याशी नामांकन कराने पहुंची।
चांदपुर के बाद नहटौर से भाजपा के ओमकुमार और नगीना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डा. यशवंत अपना नामांकन कराने पहुंचे। इसके बाद गठबंधन सपा से बढ़ापुर विधानसभा के प्रत्याशी कपिल गुर्जर अपना नामांकन कराने पहुंचे |
और इसके बाद बिजनौर सदर सीट से डा. नीरज चौधरी भी नामांकन कराने पहुंचे। हालाकि नगीना विधानसभा सीट से मनोज पारस नामांकन कराने में लेट पहुंचे और बिना नामांकन कराए ही वापिस हो गए।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे