- राजेश पुरी अपनी चतुराई से अपहरण करने वालों के चुंगल से निकल भागे
- शक्ति कपूर के अपहरण की भी हुई थी कोशिश, एडवांस पर मामला अटका
- बिजनौर पुलिस ने पूर्व पार्षद समेत चार को गिरफ्तार कर किया अपहरण का खुलासा
जनवाणी टीम |
मेरठ/बिजनौर: जाने माने कॉमेडियन मुश्ताक खान और सुनील पाल के अपहरण का बिजनौर पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। पूर्व पार्षद समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया, लेकिन मुख्य आरोपी समेत छह अभी फरार हैं। पूछताछ में चौंकाने वाली बात यह सामने आयी है कि मुश्ताक खान व सुनील पाल ही नहीं गिरोह ने इससे पहले अभिनेता राजेश पुरी का भी ठीक इसी स्टाइल में अपहरण किया था, लेकिन वह अपनी चतुराई से बदमाशों के चंगुल से निकल गए। अभिनेता शक्ति कपूर भी गिरोह के निशाने पर थे, लेकिन एडवांस की रकम ज्यादा मांगने पर बात नहीं बन सकी।
अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए पूर्व सभासद समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी लवी चौधरी समेत छह आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। एसपी अभिषेक झा ने मुश्ताक के अपहरण के पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पूछताछ में राजेश पुरी और शक्ति कपूर के अपहरण की साजिश का भी पता चला। एसपी ने बताया कि इवेंट के नाम पर बुलाकर मुश्ताक का अपहरण किया गया था।
इस मामले में पूर्व सभासद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की पुत्र राजीव कुमार निवासी मोहल्ला जाटान, सबीउद्दीन उर्फ सैबी पुत्र सलीमुद्दीन निवासी मोहल्ला आचारजान, अजीम पुत्र नसीम निवासी मोहल्ला कस्साबान व शशांक कुमार पुत्र स्पेंद्र कुमार निवासी साहिबाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जबकि छह आरोपी लवी उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु पुत्र स्व. जयपाल सिंह निवासी नई बस्ती, आकाश उर्फ गोला उर्फ दीपेंद्र पुत्र आशाराम निवासी मोहल्ला चाहशीरी, शिवा पुत्र स्व. लेखराज निवासी मोहल्ला चमरपेड़ा नई बस्ती, अर्जुन कर्णवाल पुत्र रवि निवासी बुल्ला का चौराहा, अंकित उर्फ पहाड़ी पुत्र रवि खन्ना निवासी सार्इं मंदिर शंभा बाजार और शुभम अभी फरार हैं।
सार्थक चौधरी और लवीपाल की थी दोस्ती
मुश्ताक खान अपहरणकांड के आरोपी रिक्की उर्फ सार्थक ने बताया कि वह नगर पालिका का पूर्व सभासद था। लवी से उसकी दोस्ती थी। उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना पूरी प्लानिंग की थी। वह लवी को करीब 10 वर्षों से जानता है। कुछ समय पहले उसने एक झगडेÞ में लवी का फैसला कराया था। यही सारी बातें बताकर लवी ने उसे तथा उसके दोस्त सबीउद्दीन, अजीम एवं अन्य लोगों को अपने साथ कर लिया था। लवी ने दोस्तों से वादा किया था जो भी पैसा मिलेगा उस पैसे को आपस में बांट लेंगे।
20 नवंबर को सार्थक, लवी, आकाश, शिवा, अर्जुन, अंकित, अजीम, शुभम और सबीउद्दीन किराये की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी व लवी की स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर दिल्ली के लिए निकले। गाजियाबाद में उन्हे लवी का दोस्त शशांक मिला। इसने अभिनेता के आने के हवाई जहाज के टिकट बुक कराये थे। शशांक भी इनके साथ गाड़ी मे बैठे गया। यह आरोपी गाड़ी लेकर दिल्ली बॉर्डर पर स्थित जैन शिकंजी रेस्टोरेंट के पास पहुंचकर, जहाँ पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था वहां ये सभी आरोपी अभिनेता का इंतजार करने लगे।
सम्मान के नाम पर बुलाया था मुश्ताक खान को
एसपी अभिषेक झा ने बताया कि अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान के अपहरण मामले में शिवम यादव ने मुकदमा दर्ज कराया था और बताया था कि मेरठ से राहुल सैनी नामक व्यक्ति ने मुश्ताक खान से वरिष्ठ लोगों को मेरठ में सम्मानित करने के लिए बुलाने के लिए फोन पर बात की थी। इवेन्ट के लिए राहुल सैनी ने एडवांस 25 हजार की पेमेंट भी कर दी। 20 नवंबर की फिल्म अभिनेता को मुंबई से दिल्ली आने के लिए फ्लाइट का टिकट भी बुक करा दिया था।
20 नवंबर को मुश्ताक मोहम्मद खान को दिल्ली एयरपोर्ट से लाने के लिए राहुल सैनी ने किराए की गाड़ी भेज दी थी। रास्ते में उन्हें बताया गया कि उनका अपहरण हो गया है। जिस घर में उन्हें रखा गया, वहां से वहां से वह भाग निकले। मामले में गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार हुए और उनके पास से एक लाख चार हजार रुपये कैश बरामद हुआ है।
लवी राहुल सैनी बनकर अभिनेता से करता था बात
अपहरणकांड का मुख्य आरोपी लवी अभिनेता मुश्ताक मौहम्मद खान से राहुल सैनी बनकर लगातार वार्ता कर रहा था। लवी ने अभिनेता को एयरपोर्ट से लाने के लिये कैब बुक कर रखी थी। अभिनेता को लेकर अक्षरधाम मंदिर के पास पहुंची। रेस्टोरेंट में दिल्ली से बुक की गयी गाड़ी को वापस कर दिया तथा अभिनेता को स्कॉर्पियो में बैठा लिया।
लवी व उसके कुछ अन्य साथी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठ गये व अन्य लोग स्विफ्ट डिजायर गाडी से वापस बिजनौर की तरफ चल दिए। तब तक अभिनेता को यह बात नही पता थी कि उसका अपहरण हो चुका था। रास्ते में इन लोगों ने अभिनेता को कब्जे में कर लिया था। तड़के मौका पाकर अभिनेता मुश्ताक अहमद अपना सब सामान छोड़कर और आरोपियों के चुुंगल से भाग निकले।
अभिनेता राजेश पुरी का भी किया अपहरण
पूछताछ में पता चला कि मुश्ताक व सुनील पाल से पहले अभिनेता राजेश पुरी को भी गिरोह ने इवेंट के नाम पर दिल्ली एयरपोर्ट पर बुलाया था। इसके लिए उन्हें 35 हजार रुपये एडवांस दिये गए थे। दिल्ली से मुंबई जाने का हवाई जहाज का टिकट भी कराकर दिया था। जब राजेश पुरी नौ सितंबर को एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने आरोपियों के साथ एक सेल्फी ली और अपने परिजनों को भेज दी थी। बताते हैं कि बदमाश राजेश पुरी को मेरठ तक गाड़ी से बैठाकर लाए थे,
जहां उन्होंने गाड़ी रोकी तो बदमाशों में से ही एक युवक ने उनको बताया कि उनका अपहरण कर लिया गया है। यह सुनकर राजेश पुरी सन्न रह गए। इसके बाद अभिनेता ने समझदारी का परिचय देते हुए किसी तरह बदमाशों के चंगुल से निकल गए। उन्हें शिवम नाम के एक युवक ने कॉल करके इवेंट का न्योता दिया था। राजेश पुरी अमीरी गरीबी, जैसी करनी वैसी भरनी, इसी का नाम है जिंदगी, दिलवाले समेत तमाम फिल्मों में काम किया है।
शक्ति कपूर का भी करना था अपहरण
एसपी बिजनौर ने बताया कि बॉलीवुड के मशहूर कलाकार शक्ति कपूर की भी इसी गिरोह ने अपहरण की योजना बनायी थी, लेकिन फीस बहुत ज्यादा होने के चलते वह बच गए। शक्ति कपूर ने पांच लाख रुपये फीस बतायी थी और आधा पैसा एडवांस मांगा था, लेकिन इतने पैसे का गिरोह इंतजाम नहीं कर पाया और शक्ति कपूर बदमाशों का शिकार होने से बच गए।
अपहरणकर्ताओं का है लंबा आपराधिक इतिहास
अभिनेता मुश्ताक खान अपहरणकांड के आरोपी सार्थक चौधरी का अपराधिक इतिहास लंबा है। दो हत्याओं सहित दर्जन व मुकदमें आरोपी पर दर्ज हैं। इसके अलावा अर्जुन कर्णवाल पर दो, अंजीम पर एक, अंकित पहाड़ी पर एक मुकदमा दर्ज है। उधर लवी पाल का अपराधिक इतिहास लंबा रहा है।
मुश्ताक अपहरण में शामिल आरोपियों को रिमांड लेगी मेरठ पुलिस
सिने अभिनेता मुश्ताक के अपहरण में जिन बदमाशों को बिजनौर पुलिस ने जेल भेजा है, कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण कांड का खुलासा करने के लिए मेरठ पुलिस उन्हें रिमांड पर लेगी। बिजनौर पुलिस ने शनिवार को अभिनेता मुश्ताक अपहरण कांड का खुलासा कर दिया है। बिजनौर पुलिस द्वारा जिन्हें इस मामले में जेल भेजा गया है उनसे पूछताछ के लिए मेरठ पुलिस रिमांड बनवा रही है। दरअसल, माना जा रहा है कि अभिनेता मुश्ताक व कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण का तरीका एक सरीखा है।
बदमाशों ने दोनों ही मामलों में छोटे किरदार वालों को अपना निशाना बनाया है, ताकि हो हल्ला हुए बगैर रकम वसूली जा सके और इस मकसद में वो कामयाब भी हुए। माना जा है कि दोनों ही अपहरण केस को अंजाम देने वालों के तारे एक-दूसरे से जुडेÞ हुए हैं। इस मामले में अब केवल अर्जुन कर्णवाल की गिरफ्तारी होनी बाकी रह गयी है, लवीपाल पुलिस के कब्जे में है, बाकी मुश्ताक अपहरण कांड के तमाम आरोपी शनिवार को जेल भेजे जा चुके हैं।
प्रयागराज में मिल रही लवीपाल की लोकेशन
बदमाशों की लोकेशन प्रयागराज में मिल रही है। जिनकी तलाश में पुलिस की एक टीम प्रयागराज रवाना हो गई है। बिजनौर पुलिस ने सुनील पाल के अपहरण में कई लोगों को हिरासत में लिया हुआ है। जिनसे अभी पूछताछ जारी है। वहीं, आरोपी रिक्की, अर्जुन, आजिम और सेफू से अलग-अलग पूछताछ कर घटनाक्रम में बयानों का मिलान कर रहे हैं।
फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान और हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरण में शामिल रहा गिरोह पुलिस को लगातार चकमा दे रहा है। पुलिस उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक दबिश दे रही है। वहीं, मुख्य आरोपी लवी पाल उर्फ सुशांत की मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।