Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutट्रैफिक की फिक्र नहीं, मोबाइल में व्यस्त

ट्रैफिक की फिक्र नहीं, मोबाइल में व्यस्त

- Advertisement -
  • शहर के तमाम चौराहे भीषण जाम की जद में, ट्रैफिक पुलिस रहती है नदारद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: महानगर में ट्रैफिक का हाल किसी से छुपा नहीं है। चौराहों पर जाम लगा रहे, लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मोबाइल से फुर्सत नहीं है। शहर के तमाम चौराहों पर ऐसे बेलगाम सिपाहियों के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।

शहर के टैंक चौराहा, माल रोड, बेगमपुल, रेलवे रोड चौराहा और ईव्ज चौराहे पर मोबाइल पर पुरुष और महिला सिपाही लगे रहते हैं और चौराहों पर जाम की स्थिति बन जाती है। कई बार तो पुलिस अधिकारियों की निगाहें भी पड़ी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से ऐसे सिपाहियों के हौसले बुलंद हो जाते है। इस वक्त शहर में रैपिड रेल के कारण ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट होकर काम करना चाहिये।

लेकिन पुलिस का आलम यह है कि होमगार्ड मोर्चा संभालते हैं और पुलिसकर्मी मोबाइल की दुनिया में खोये रहते है। इनमें महिला सिपाहियों की भूमिका सबसे ज्यादा है। स्कूटी पर बैठी महिला सिपाहियों की फोन पर बात करने की वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद भी पुलिस अधिकारी कार्रवाई करने के मूड में नहीं दिखते है। बेगमपुल पर तो कई बार इस कदर जाम लग जाता है कि वाहन चालक खुद चिल्लाकर मोबाइल में व्यस्त ट्रैफिक पुलिस को बुलाते है। इस कारण कई बार झड़पें तक हो जाती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments