जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: भारत के पास आईसीसी ट्रॉफी के चले आ रहे सूखे को खत्म करने का बहुत ही शानदार मौका रविवार को आने वाला है। साउथ अफ्रीका में खेली जा रही अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचकर भारतीय टीम पहले ही इतिहास रच चुकी है। अब इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड ट्रॉफी अपने नाम कर नया कीर्तिमान स्थापित करना चाहेगी।
रविवार 29 जनवरी 2023 का दिन इतिहास के पन्ने में दर्ज होने वाला है। भारत और इंग्लैंड की टीमों ने आईसीसी द्वारा पहली बार आयोजित अंडर 19 टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। इस ट्रॉफी पर भारत और इंग्लैंड दोनों की ही नजर है और दोनों ही टीम ने अब तक टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाकर फाइनल की टिकट पक्का किया है।
भारत का इस विश्व कप में सफर
टीम इंडिया को इस विश्व कप में ग्रुप डी में मेजबान साउथ अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया था। शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अपने सभी मैच जीतकर सुपर सिक्स में जगह बनाई थी। इसके बाद पहले मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली। सुपर सिक्स के दूसरे मैच में श्रीलंका के एकतरफा जीत दर्ज कर टीम सेमीफाइनल में पहुंची। न्यूजीलैंड को 8 विकेट की पीटकर टीम फाइनल में पहुंची।
टॉप फॉर्म में शेफाली और श्वेता
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में भारतीय ओपनर श्वेता सेहरावत टॉप पर हैं। अब उनके बल्ले से एक दो नहीं बल्कि 3 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। 6 मुकाबलों में उन्होंने 92 रन की नाबाद पारी के दम पर 292 रन बनाए हैं। शेफाली ने 6 मैच खेलने के बाद 157 रन बनाए हैं और उनका सबसे बड़ा स्कोर 78 रन रहा है।