Sunday, December 22, 2024
- Advertisement -

अब आपके बालों का यह फूल रखेगा ख्याल, बस ऐसे करें इस्तेमाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। आज के समय में महिलाएं हेयर केयर के लिए केमिकल प्रोडक्ट उपयोग करते है लेकिन इन प्रोडक्ट से बालों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता।

10 26

अगर आप नेचुरल तरीके से अपने बालों की केयर कर हेल्दी बनाना छाती है तो आप हिबिस्कस के फूलों यानि गुड़हल के फूल है भी उपयोग कर सकती है। इस फूल से आप अपने बालों के लिए ऑयल और रिंस करके मजबूत बना सकती है।

हिबिस्कस के फूलों से करें ऑयलिंग 

सूखे हिबिस्कस के फूलों की मदद से एक ऑयल भी तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि एक कांच के जार में सूखे हिबिस्कस के फूलों डालें और फिर बादाम या जोजोबा तेल जैसे कैरियर ऑयल को इसमें डालें।

09 23

इस जार को कुछ हफ़्ते के लिए गर्म स्थान पर रहने दें। फिर तेल को छान लें और इसे प्री-वॉश ट्रीटमेंट या लीव-इन कंडीशनर के रूप में उपयोग करें। इस तेल की मदद से ना केवल हेयर फॉल को रोकने में मदद मिलेगी, बल्कि स्कैल्प को भी मॉइश्चराइज़ करने में मदद मिलेगी।

बालों को करें रिंस

हेयर रिंस करने के लिए भी हिबिस्कस या गुड़हल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए पहले गुड़हल की चाय बनाएं और फिर इसे ठंडा होने दें। अब बालों को शैंपू की मदद से क्लीन करें। इसके बाद तैयार चाय की मदद से बालों को रिंस करें।

08 26

गुड़हल में मौजूद प्राकृतिक एसिड आपके स्कैल्प और बालों के पीएच को संतुलित करने में मदद करते हैं, जिससे वे अधिक मैनेजेबल बन जाते हैं। साथ ही साथ, इससे रूसी को रोकने में भी मदद मिलती है।

स्कैल्प में इचिंग के लिए एलोवेरा का करें इस्तेमाल

गर्मी के मौसम में हेयर फॉल से लेकर स्कैल्प में इचिंग आदि कई तरह की समस्याएं होती हैं। ऐसे में हिबिस्कस के फूलों को एलोवेरा के साथ मिक्स करके अप्लाई किया जा सकता है। एलोवेरा ना केवल स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है, बल्कि इसमें मौजूद विटामिन ई बालों को पोषण भी प्रदान करता है।

07 25

हेयर जेल तैयार करने के लिए हिबिस्कस के फूलों व फ्रेश एलोवेरा जेल को ब्लेंड करें। अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाकर हल्की मसाज करें। इसे धोने से पहले 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मां गंगा हमें बहुत कुछ देती है, इसका ध्यान रखे: गोविल

मेरठ महोत्सव में जिला गंगा समिति की ओर...

पीसीएस परीक्षा आज, 47 केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

परीक्षा के लिए 20693 अभ्यर्थी पंजीकृत, सीसीटीवी कैमरों...

रडार पर जमीन के सौदे और विदेशी किताबों की छपाई

साकेत स्थित आवास और हाइवे स्थित आफिस पर...

सुभारती में फिर छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

गर्ल फ्रेंड से झगड़ा होने पर फांसी पर...

गॉडविन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना विंटर कार्निवल

गणेश वंदना से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ, निदेशक...
spot_imgspot_img