Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutअब अपनी आंखों से देख सकेंगे घुटने का प्रत्यारोपण

अब अपनी आंखों से देख सकेंगे घुटने का प्रत्यारोपण

- Advertisement -
  • देशभर के आर्थो सर्जन देंगे घुटनों की बीमारियों से बचने की सलाह

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उम्र के साथ शरीर में घुटनों के दर्द की समस्या बढ़ जाती है। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज में रविवार को पूरे देश के प्रसिद्ध आर्थो सर्जन एक कार्यशाला में हिस्सा लेनें पहुंच रहें है। इस दौरान उनके द्वारा आम जनता को घुटनों से संबंधित बीमारियों व उनके उपचार को लेकर जानकारी दी जाएगी।

मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय ने बताया रविवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक कॉलेज के प्रांगण में स्थित ओडिटोरियम में एक दिवसीय सीएमई कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश भर से आये विशेषज्ञ घुटने की दूरबीन से की जाने वाली सर्जरी व उनकी नवीनतम विधियो को लेकर जानकारी देंगे।

कार्यशाला का आयोजन मेरठ आथोर्पेडिक्स कल्ब व उत्तर प्रदेश आथोर्पेडिक्स एसोसियेशन के 9वें स्पेशियल कोर्स के रूप में किया जा रहा है। कार्यक्रम के आगेर्नाइजिंग चैयरमेन आथोर्पेडिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डा. ज्ञानेश्वर टोंक व आगेर्नाइजिंग सेक्रेटरी सहा. आचार्य डा. कृतेश मिश्रा होंगी। मेरठ आथोर्पेडिक्स क्लब के सेक्रेटरी डा. रविन्द्र सिंह ने बताया कार्यशाला में 150 से अधिक डेलीगेट व 25 फेकल्टी शामिल रहेंगे।

22 29

इसमें दिल्ली, एनसीआर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली व बरेली से विशेषज्ञ चिकित्सक हिस्सा लेनें पहुंचेगें। फैकल्टियों में मुंबई से डा. संदीप बिरासिस, अमरावती से डा. राजकुमार, बैंगलूरू से डा. आशुतोष अग्रवाल व डा. विनय पांडे, वाराणसी से डा. केडी त्रिपाठी व लखनऊ से डा. आशीष कुमार प्रमुख है।

मौलाना आजाद मेडिकल कालेज के विभागाध्यक्ष प्रो. डा. विनोद कुमार व स्पोर्ट्स इंजरी सेन्टर नई दिल्ली के प्रो. डा. दीपक जोशी द्वारा लाइव सर्जरी का डिमोन्स्ट्रेशन किया जायेगा। कार्यक्रम के सेक्रेटरी डा. अरूणिम स्वरूप ने बताया कांफ्रेंस के दौरान प्रमुखता से घुटने के लिगामेंट व झिल्ली फटने के उपचार की नई विधियां शामिल होंगी। मेरठ आथोर्पेडिक्स क्लब के अध्यक्ष डा. ज्ञानेश्वर टोंक ने बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता उप्र आथोर्पेडिक्स एसोसियेशन के अध्यक्ष डा. अनुप अग्रवाल द्वारा की जायेगी।

प्राधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डा.आरसी गुप्ता कार्यक्रम में मुख्य अतिथी रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजन में डा. एसएम शर्मा, डा. आरपी मिश्रा, डा. अमित तनेजा, डा. परवेज अहमद, डा. एमसी सैनी, डा. लोकेश मराठा, डा. सुधाकर जैन, डा. सुमित अग्रवाल, डा. आलोक अग्रवाल, डा. साहिल भगत, डा. अभिषेक सिंह व डा. प्रवेन्द्र मलिक समेत मेरठ आथोर्पेडिक्स कल्ब के सभी वरिष्ठ चिकित्सको का योगदान है।

मेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट में दिल के गंभीर मरीजों की सफल हुई सर्जरी

दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों की मेट्रो हार्ट हॉस्पिटल लालकुर्ती में सफल सर्जरी की गई। इलाज के बाद दोनों मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य है। शुक्रवार को हॉस्पिटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्य ह्रदय रोग विशेषज्ञ व निदेशक डा. संजीव सक्सेना व डा. संकेत गर्ग ने बताया उनकी टीम द्वारा दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित दो मरीजों जमील अहमद व शाहिदा परवीन की सर्जरी की गई।

इनमें से शाहिदा का दिल शरीर के दाई ओर था जिस वजह से सर्जरी करने में काफी चुनौती का सामना करना पड़ा। जबकि मरीज जमील अहमद साइलेंट अटैक से ग्रसित थे और पिछले चार वर्षो से इलाज के लिए भटक रहे थे। मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए एंजियोग्राफी के बाद सर्जरी के लिए कार्डियक सर्जरी टीम के पास भेजा गया। इस दौरान मरीज की अवरूद्ध रक्त वाहिकाओं को बायपास किया गया।

21 31

डा. संकेत गर्ग ने बताया इन मरीजों में सर्जरी के दौरान दिल की विफलता जिसे हार्ट फेलियर कहते है होने की संभावना थी। ऐसे मामलों में बेहद सटीक योजना बनाकर सर्जरी करने की जरूरत होती है जिसके बाद मरीजों का आॅपे्रशन किया जाता है। मेट्रो ग्रुप आॅफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डा. पुरषोत्तम लाल ने कहा यह ग्रुप पिछले 30 वर्षो से लोगों को सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है

। उनका उद्देश्य मेरठ व उसके आसपास सभी तबके के मरीजों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। जो मरीज आर्थिक रूप से कमजोर होते है उनके लिए समय-समय पर शिविरों का आयोजन किया जाता है जिनमें उन्हें बेहद कम कीमत पर अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments