जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: अमेरिका से करोना में एक एनआरआई प्रोफेसर वापस भारत लौटे थे। वह शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शक्ति नगर मोहल्ले में रह रहे थे। वह मूल रूप से नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव आलोपुर के रहने वाले थे। प्रोफेसर डॉक्टर कुलभूषण ने अपने घर पर ही कोचिंग सेंटर चला रखा था। वह छात्राओं को ऑनलाइन भी पढ़ते थे। प्रोफेसर डॉक्टर कुलभूषण ने अपने घर के बंद कमरे में गोली मार कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। प्रोफेसर की पत्नी ने पड़ोसियों के साथ मिलकर कमरे का कुंडी तोड़कर अंदर जाकर देखा प्रोफेसर नीचे धरती पर कमरे में पड़े मिले। परिजनों में कोहराम मच गया।उनके पास ही एक 315 बोर का देसी तमंचा पड़ा मिला। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अधिक जानकारी के लिए दैनिक जनवाणी पढ़ें।