जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को एनटीए यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2024 पेपर 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। 36,707 बीआर्क उम्मीदवार और 16,228 बीप्लानिंग उम्मीदवार जो जेईई मेन सत्र- 2 पेपर- 2 की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in. पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। दो उम्मीदवारों ने बीआर्क और बीप्लानिंग प्रत्येक में पूर्ण 100 एनटीए स्कोर हासिल किए।
बताया जा रहा है कि, जेईई मेन पेपर 2 परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। सत्र 2 की परीक्षा 12 अप्रैल, 2024 को 291 परीक्षा शहरों में आयोजित की गई थी।
इस साल कुल 73,362 उम्मीदवारों ने बीआर्क पेपर के लिए पंजीकरण कराया, जबकि 38,105 उम्मीदवारों ने बीप्लानिंग के लिए पंजीकरण कराया।
ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in. 2024 पर जाएं।
- होमपेज पर जेईई मेन 2024 सेशन 2 पेपर 2 स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
- जेईई मेन पेपर 2 स्कोर कार्ड 2024 प्रदर्शित किया जाएगा।
- आगे की आवश्यकता के लिए जेईई मेन्स पेपर 2 का परिणाम डाउनलोड कर लें।